मानवाधिकारों का हनन भी फैला सकता है कोरोनाः गुटेरस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i93027-मानवाधिकारों_का_हनन_भी_फैला_सकता_है_कोरोनाः_गुटेरस
राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा है कि कोरोना के फैलाव में मानवाधिकारों के हनन की भी भूमिका है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ११, २०२० १०:२३ Asia/Kolkata
  • मानवाधिकारों का हनन भी फैला सकता है कोरोनाः गुटेरस

राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा है कि कोरोना के फैलाव में मानवाधिकारों के हनन की भी भूमिका है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस का मानना है कि कोविड-19 जैसी महामारी में मानवाधिकारों के हनन की प्रभावी भूमिका है।

एंटोनियो गुटेरस ने मानवाधिकार विश्व दिवस के अवर पर कहा है कि हमको यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना के फैलाव में मानवाधिकारों के हनन की भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता।  उन्होंने कहा कि निर्धन्ता, असमानता, भेदभाव, पर्यावरण का विनाश और इसी प्रकार के बहुत से काम कोरोना के फैलाव में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।  राष्ट्रसंघ के महासचिव का कहना है कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हमें मानवाधिकारों के उल्लंघनों पर भी रोक लगानी होगी।  उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों के हनन का शिकार लोग बड़ी आसानी से कोविड का शिकार हो जाते हैं।

इससे पहले की राष्ट्रसंघ की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि दुनिया भर की सरकारें, कोरोना का मुक़ाबला करने के लिए बिना किसी भेदभाव और बिना किसी पूर्वाग्रह के अपने नागिरिकों को इससे बचाने के प्रयास करें।