इक्वाडोर में जेल में ग़ुन्डागर्दी, 75 मरे
https://parstoday.ir/hi/news/world-i95480-इक्वाडोर_में_जेल_में_ग़ुन्डागर्दी_75_मरे
इक्वाडोर में 3 शहरों में जेलों में हुए दंगों में कम से कम 75 क़ैदी मारे गए। सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २४, २०२१ १४:१० Asia/Kolkata
  • गुवायाक्विल में ज़ोन-8 डिप्रीवेशन लिबरटी सेन्टर में क़ैदियों के संबंधी, बेचैनी की हालत में ख़बर के इंतेज़ार में नज़र आ रहे हैं
    गुवायाक्विल में ज़ोन-8 डिप्रीवेशन लिबरटी सेन्टर में क़ैदियों के संबंधी, बेचैनी की हालत में ख़बर के इंतेज़ार में नज़र आ रहे हैं

इक्वाडोर में 3 शहरों में जेलों में हुए दंगों में कम से कम 75 क़ैदी मारे गए। सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी।

अधिकारियों ने इन दंगों के लिए जेलों में प्रतिद्वंदवी गैंग के बीच सरग़ना बनने की होड़ को ज़िम्मेदार बताया। ये दंगे गुवायाक्विल, कुवेन्का और लाटाकुन्गा शहर की जेल में हुए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, बंदूक़ और चाक़ू के हमलों में क़ैदी मारे गए।

इक्वाडोर के जेल विभाग के निदेशक एडमंडो मोनकायो ने कहाः “जेलों में दो गुटों के बीच सरग़ना बनने की होड़ हो रही थी।”

प्रशासन, जेल के भीतर हालात को क़ाबू करने में सफल रहा। इस काम के लिए से 800 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की मदद लेनी पड़ी।

मोनकायो में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। मरने वालों कोई भी पुलिस कर्मी नहीं है।

इक्वाडोर के पश्चिमी पोर्ट शहर गुवायाक्विल में जेल में हालात को क़ाबू करने में सुरक्षा बलों को काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ी। परेशान परिवार के सदस्य, जेल के बाहर घबराए हुए नज़र आए। इस शहर की जेल में दंगों में 21 क़ैदी मारे गए, जबकि दक्षिणी शहर कुवेन्का में 33 और केन्द्रीय शहर लाटाकुन्गा में 8 क़ैदी मारे गए। इक्वाडोर के जेल विभाग के निदेशक एडमंडो मोनकायो ने यह तादाद बतायी।

ग़ौरतलब है कि इक्वाडोर में जेलों में प्रतिद्वंदवी गुटों के बीच अकसर इस तरह की लड़ाई होती है।

पिछले साल दिसंबर में लाटाकुन्गा में एक जेल में हुए इस तरह के दंगे में 5 क़ैदी मारे गए थे। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए