म्यांमार में नहीं रुक रहे हैं विरोध प्रदर्शन
म्यांमार में पिछले महीने हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन विरोध प्रदर्शनों में अबतक दसियों लोग मारे जा चुके हैं किंतु प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को प्रदर्शनकारी फिर से सड़कों पर उतर आए। सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले ही बुधवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई थी।
म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून के तीन क्षेत्रों में गुरूवार को फिर से प्रदर्शन हुए हैं जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार हिंसा देखी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने फिर से बल प्रयोग किया। म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में भी प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। गुरुवार की सुबह पांच लड़ाकू विमान इस शहर के ऊपर मंडराते दिखे।
म्यांमार के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत क्रस्टीन श्रेंगर बर्गनर ने कहा कि बुधवार को 38 लोग मारे गए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तख्तापलट को खत्म करने और सेना द्वारा की जा रही हिंसक कार्रवाईयों पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को बातचीत का कार्यक्रम रखा है जिसमें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस भी शामिल होंगे। म्यांमार में पुलिस और सैनिकों द्वारा 50 से अधिक नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जिनमें अधिकतर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले लोग थे।