ईरान व अमरीका समझौते के क़रीब पहुंच गए हैंः एसोशिएटेड प्रेस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i98342-ईरान_व_अमरीका_समझौते_के_क़रीब_पहुंच_गए_हैंः_एसोशिएटेड_प्रेस
समाचार एजेंसी एसोशिएटेड प्रेस का कहना है कि वियना में वार्ता प्रक्रिया में प्रगति और कूटनैतिक संपर्कों से पता चलता है कि ईरान व अमरीका संभावित रूप से समझौते के क़रीब पहुंच गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०४, २०२१ १७:५८ Asia/Kolkata
  • ईरान व अमरीका समझौते के क़रीब पहुंच गए हैंः एसोशिएटेड प्रेस

समाचार एजेंसी एसोशिएटेड प्रेस का कहना है कि वियना में वार्ता प्रक्रिया में प्रगति और कूटनैतिक संपर्कों से पता चलता है कि ईरान व अमरीका संभावित रूप से समझौते के क़रीब पहुंच गए हैं।

इस अमरीकी समाचार एजेंसी का कहना है कि वियना वार्ता में रुकावट आने के बावजूद क़ैदियों का आदान-प्रदान परमाणु समझौते की बहाली के लिए विश्वास बढ़ाने वाला एक क़दम हो सकता है हालांकि अमरीका व ब्रिटेन ने सोमवार को ईरानी व ब्रिटिश क़ैदियों के आदान-प्रदान के बारे में किसी भी प्रकार की सहमति का खंडन किया है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने भी सोमवार को बंदियों के आदान-प्रदान के लिए अमरीका व ईरान के बीच किसी भी प्रकार की बातचीत का खंडन करते हुए कहा था कि बंदियों का विषय, परमाणु समझौते के बारे में जो वार्ताएं होती हैं, उनसे हट कर हमेशा ईरान के एजेंडे में रहा है लेकिन इस समय जो रिपोर्टें सामने आ रही हैं, उनकी पुष्टि नहीं की जाती।

 

एसोशिएटेड प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि तेल अवीव, ईरान के संबंध में अमरीका की ओर से किसी भी प्रकार की लचक दिखाए जाने का कड़ा विरोध कर रहा है और पिछले हफ़्ते अमरीकी व ज़ायोनी अधिकारियों के बीच कम से कम तीन अलग अलग बैठकें हो चुकी हैं। इस समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि परमाणु समझौते के समर्थकों का कहना है कि ईरान पर लगे सभी प्रतिबंधों की समाप्ति ही वह एकमात्र राह है जिसके माध्यम से ईरान को परमाणु समझौते के पालन के लिए मनाया जा सकता है। (HN)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए