दो तिहाई अमरीकियों की इच्छा, अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिक निकलें
https://parstoday.ir/hi/news/world-i98416-दो_तिहाई_अमरीकियों_की_इच्छा_अफ़ग़ानिस्तान_से_अमेरिकी_सैनिक_निकलें
समाचार एजेन्सी इस्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार एक शोध संस्था "चार्ल्ज़ कोख़" का सर्वे इस बात का सूचक है कि सितंबर महीने में अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन का इस देश के दो तिहाई लोग समर्थन कर रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०६, २०२१ १७:३३ Asia/Kolkata
  • दो तिहाई अमरीकियों की इच्छा, अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिक निकलें

समाचार एजेन्सी इस्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार एक शोध संस्था "चार्ल्ज़ कोख़" का सर्वे इस बात का सूचक है कि सितंबर महीने में अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन का इस देश के दो तिहाई लोग समर्थन कर रहे हैं।

जब एक आम नागरिक से इस संबंध में सवाल किया गया कि क्या वे अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन का समर्थन करते हैं या नहीं, तो उनमें से 66 प्रतिशत ने लोगों ने कहा कि वे इस फ़ैसले का प्रबल समर्थन करते हैं।

अमेरिका के 38 प्रतिशत रिटायर सैनिक और अफ़सर भी इस फ़ैसले के प्रबल समर्थक थे, जबकि केवल 30 प्रतिशत अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन के समर्थक थे।

अमेरिका और तालेबान के बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान होने वाली वार्ता के नतीजे में, दोनों पक्षों ने वर्ष 2020 में दोहा में एक समझौते पर दस्तख़त किये थे, जिससे,अफ़ग़ानिस्तान से विदेशी सैनिकों के क्रमशः निष्कासन की भूमि प्रशस्त हुई।

पिछले सप्ताह से अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन के आरंभ हो जाने से, अमेरिकी इतिहास की सबसे लंबी जंग ख़त्म हो जायेगी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए