ब्राज़ील में पुलिस और स्मगलरों के बीच घातक झड़प़, 25 मरे
ब्राज़ील की राजधानी रिय द जानेरो में स्मगलरों और पुलिस के बीच फ़ायरिंग में 25 लोग मारे गए।
गुरूवार की सुबह हुयी घटना में एक पुलिस अफ़सर भी मारा गया।
रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्करों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की थी।
पुलिस और तस्करों के बीच फ़ायरिंग के दौरान, मेट्रो में 2 यात्री भी इस फ़ायरिंग की बलि चढ़ गए।
रिपोर्ट के मुताबिक़, इस घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हुए थे जिसमें एक की मौत हो गयी।
गुरूवार को रिया द जानेरो में फ़ायरिंग, पुलिस की अब तक की सबसे घातक कार्यवाही थी।
स्थानीय मीडिया में गुरूवार की सुबह जो लाइव फ़ुटेज दिखाई गयी उसमें रियो द जानेरी के उत्तरी ज़ोन जकारेज़िन्हो में 7 सशस्त्र लोग घर की छत पर कूदते फांदते नज़र आ रहे थे और उनके ऊपर बुलटप्रूफ़ हेलीकॉप्टर मंडराते नज़र आ रहे थे।
ब्राज़ील में जहाँ स्थानीय मीडिया में पुलिस की कार्यवाही की सराहना की गयी वहीं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों और पब्लिक सुरक्षा के माहिर लोग भयभीत थे। उनका कहना है कि पुलिस की यह कार्यवाही दूसरे तत्वों से प्रेरित हो सकती है।
रियो द जानेरो के जकारेज़िन्हो इलाक़े के एक स्थानीय व्यक्ति ने अल्जज़ीरा से एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने मुझसे घर में छिपाने के लिए कहा। जब पुलिस आयी तो मैंने उससे कहा कि घर में कोई है, क्योंकि पुलिस तब भी घर में आती। पुलिस मेरे बेटी के कमरे में गयी और उसने उस व्यक्ति को सीधे गोली मार दी। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए