पैग़म्बरे इस्लाम ने हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के हवाले से जो हदीस बयान की है उसी के अगले भाग में वह कहते हैं कि हज़रत ईसा अपने साथियों से कहते थे कि कभी भी अज्ञानियों के बीच में तर्कपूर्ण और विवेकपूर्ण बात न करो क्योंकि यह उस विवेकपूर्ण बात के साथ अन्याय है।