रविवार- 23 अगस्त
23 अगस्त सन 1821 में मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की।
23 अगस्त सन1839 में ब्रिटेन ने चीन के साथ युद्ध में हांगकांग पर कब्जा किया।
23 अगस्त सन 1914 में जापान ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।
23 अगस्त सन 1939 में तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के के बीच गैर-आक्रामकता संधि पर हस्ताक्षर किये गये।
23 अगस्त सन 1990 में पूर्व और पश्चिम जर्मनी एकजुट होने की घोषणा की।
23 अगस्त सन1990 में इराक़ के सरकारी टेलीविजन पर सद्दाम हुसैन के पश्चिम बंदियों के साथ दिखाए जाने के कारण काफी हंगामा हुआ।
23 अगस्त सन 1997 में अमेरिका के मिसीसिपी यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर को चार साल पहले मिला हल्दी का पेटेन्ट रद्द हो गया।
23 अगस्त सन 1999 में इस्राईल और फिलिस्तीन के बीच मान्यता सम्बन्धी मुद्दों पर वार्ता दोबारा प्रारम्भ हुई।
23 अगस्त वर्ष 2011 को चीनी विज्ञान अकादमी (चाइनीज़ एकैडमी आफ़ साइंसेज़) के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगाया तथा उनके मार्ग की लंबाई का व्यापक उपग्रह अध्ययन पूरा किया।
चीनी विज्ञान अकादमी चीन में वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में कार्यरत सर्वाधिक महत्वपूर्ण संस्थाओं में से एक है। तिब्बत में विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने इन नदियों के अपवाह क्षेत्र का उपग्रह की मदद से विस्तृत अध्ययन पूरा करने का भी दावा किया। ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत, भारत और बांग्लादेश में बहती है। ब्रह्मपुत्र का उद्गम तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंग दुंग नामक हिमवाह से हुआ है। इसकी लंबाई लगभग 2700 किलोमीटर है। इसका नाम तिब्बत में सांपो, अरुणाचल में डिहं तथा असम में ब्रह्मपुत्र है। यह नदी बांग्लादेश की सीमा में जमुना के नाम से दक्षिण में बहती हुई गंगा की मूल शाखा पद्मा के साथ मिलकर बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है। सुवनश्री, तिस्ता, तोर्सा, लोहित, बराक आदि ब्रह्मपुत्र की उपनदियां हैं। ब्रह्मपुत्र के किनारे स्थित मुख्य नगरों में, डिब्रूगढ़, तेजपुर एंव गुवाहाटी। प्रायः भारतीय नदियों के नाम स्त्रीलिंग में होते हैं पर ब्रह्मपुत्र एक अपवाद है।
23 अगस्त सन 1866 ईसवी को प्राग का ऐतिहसिक समझौता हुआ। इस समझौते पर प्रॉग और आँस्ट्रिया ने हस्ताक्षर किये (जिसके अंतर्गत जर्मनी संघ जिसकी अध्यक्षता आँस्ट्रिया) का कुछ भाग जर्मनी के अधिकार में चला गया।
23 अगस्त सन 1942 ईसवी को स्टलिन्ग्रेड युद्ध की सबसे भयावह लड़ाई सोवियत संघ और जर्मनी के मध्य हुई। एक ही दिन में दोनों ओर से 40 हज़ार सैनिक मारे गये। युद्ध इस लिए भी अत्यंत भयानक हो गया था क्योंकि हिटलर ने स्टालिनग्रेड नगर पर किसी भी स्थिति में अधिकार करने का आदेश दिया था। नाज़ी सेना ने यह आदेश पाकर स्टालिनग्रेड पर भयंकर आक्रमण किया किंतु नगरवासियों पर आधारित सोवियत संघ की सेना के कड़े प्रतिरोध के कारण नाज़ी सेना को सफलता नहीं मिल सकी।
23 अगस्त सन 1762 ईसवी को फ़्रांस के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार आंद्रे शनीये का जन्म हुआ। उन्होंने बहुत कम समय में साहित्य के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की थी। फ़्रांस की क्रान्ति के समय तत्कालीन अत्याचारी शासक की नीतियों के विरोध के अपराध में इस कवि को गिरफ़तार करके वर्ष 1794 में मृत्युदंड दे दिया गया।
***
3 मोहर्रम सन 7 हिजरी क़मरी को पेग़म्बरे इस्लाम (स) ने विश्व के विभिन्न देशों के राजाओं और शासकों के नाम पत्र लिखकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने का निमंत्रण दिया। मक्का के निवासियों के साथ हुदैबिया नामक संधि हो जाने के बाद पैग़म्बरे इस्लाम को विश्व के बड़े राजाओं और नरेशों की ओर ध्यान देने का अवसर मिला। इतिहासकारों के अनुसार इस अवधि में पैग़म्बरे इस्लाम ने 12 से 26 लिखित संदेश विभिन्न देशों को भेजे। इनमें रोम, ईरान, इथोपीया, बहरैन यमन आदि देश शामिल थे। इन पत्रों पर विभिनन देशों के शासकों ने अलग़ अलग प्रतिक्रियाएं दिखाई।
पैग़म्बरे इस्लाम का प्रचार करने का यह अंदाज़ इस बात को दर्शाता है कि इस्लाम धर्म ने सच्चाई और वास्ताविकता की ओर लोगों को आमंत्रित करने के लिए तार्किक मार्ग अपनाया है। पैग़म्बरे इस्लाम द्वारा उठाए गये इस क़दम के कुछ वर्षों बाद इस्लाम धर्म बड़ी तेज़ी से विश्व में फैला।