ईरानी बाज़ार-17
इस समय ईरान में सैकड़ों नॉलेज बेस्ड कंपनियों, विज्ञान शौक्षीक केन्द्रों का गठन किया गया है।
ये कंपनियां बायो टेक्नोलोजी, नैनो टेक्नोलोजी, पॉलीमर, सेरामिक्स, धातु और कम्पोज़िट्स या मिश्रित धातुओं जैसे विकसित पदार्थों, कंप्यूटर हार्ड वेयर्ज़, इलेक्ट्रॉनिक शक्ति, नियंत्रण और संचार, सूचना प्रोद्योगिकी, कंप्यूटर साफ़्ट वेयर्ज़, प्रयोगशाला की विकसित वस्तुओं, नई नई दवाओं, चिकित्सा यंत्रों, ड्रोन, उपग्रह, मीज़ाइल और इसी तरह तेल व गैस तथा पेट्रोकेमिकल के पदार्थों व यंत्रों के मैदान में काम करती हैं।

ईरान में नॉलेज बेस्ड कंपनियों की गतिविधियों का एक मैदान, औषधीय उत्पादों का है। मैकेन्ज़ी इंस्टीट्यूट ने औषधीय उत्पादों सहित ईरान की आर्थिक क्षमताओं के बारे में अपने एक अनुसाधान में लिखा है कि ईरान की इस मंडी में अनेक सशक्त बिंदु हैं जो औषधीय उत्पादों की पैदावार को एक आशाजनक उद्योग में बदल देते हैं। देसी उद्योग, स्टेम सेल्ज़ और बायो टेक्नोलोजी समेत विकसित वैज्ञानिक क्षमताओं को विस्तृत करके विभिन्न दवाओं की मांग को बहुत बढ़ा देगा। इस इंस्टीट्यूट का अनुमान है कि वर्ष 2035 तक ईरान की अर्थ व्यवस्था में औषधीय उत्पादों का भाग, सात गुना तक बढ़ जाएगा और वर्ष 2014 में इससे होने वाली एक अरब डॉलर की आय लगभग सात अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी। यह प्रतिवर्ष नौ प्रतिशत विकास से भी अधिक है और क्षेत्र में ईरान के समकक्षों के मुक़ाबले में उसकी पैदावार बहुत अधिक बढ़ जाएगी।
नॉलेज बेस्ड या ज्ञान आधारित ईरानी कंपनियों की गतिविधियों में से एक नॉलेज बेस्ड या ज्ञान आधारित समुद्री उद्योग और तकनीक को विकसित करना है। जैसा कि हम जानते हैं कि भौगोलिक दृष्टि से ईरान महत्वपूर्ण क्षेत्र में स्थित है और उसके पास दक्षिणी और उत्तरी भाग की दसियों किलोमीटर की जलसीमाएं हैं। यही कारण है कि समुद्री उद्योग, ईरान के लिए एक रणनैतिक उद्योग का दर्जा रखता है। हालिया कुछ वर्षों के दौरान ईरान ने जलसीमा में अपने प्रतिरक्षा उद्योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की हैं। मध्यवर्गीय पनडुब्बियों के क्षेत्र में ईरान उन गिने चुने देशों में से एक है जो बड़े अभियानों में प्रयोग के लिए विभिन्न प्रकार की पनडुब्बियों की डिज़ाइनिंग और उसके उत्पादन की दक्षमता रखते हैं। हल्की पनडुब्बियां, डेस्ट्रायर के उत्पादन, मिज़ाइल लांचर स्पीड बोट की डिज़ानिंग और उत्पादन, तारपीडो और तारपीडो लांचर पैड, वह सफलताएं हैं जो ईरान ने समुद्री उद्योग में प्राप्त की हैं।

इस बात के दृष्टिगत कि ईरान तेल से मालामाल देशों से एक है और उसकी जलसीमाओं पर तेल के विस्तृत भंडार हैं और इसी क्षेत्र में ईरान जल सीमाओं में तेल स्टेशन बनाने में आत्म निर्भर हो गया है। ईरान इसी प्रकार समुद्री उद्योग के क्षेत्र में छोटी और बड़ी नौकाओं के निर्माण में भी बहुत प्रगति की है। पिस्टून फ़ूजी मरीन इंजन, नौकाओं और बड़े जहाज़ों का व्यापक प्रबंधन सिस्टम, हैवर क्राफ़्टर का निर्माण और उसकी डिज़ानिंग, तीन सवारियों वाले जेट स्की की डिज़ाइनिंग और उत्पादन, उन कार्यक्रमों में हैं जिन पर ईरान की नॉलेज बेस्ड या ज्ञान आधारित समुद्री उद्योग और तकनीक ने ध्यान देना आरंभ किया है जिसके लिए शोध और उसके क्रियान्वयन का क्रम जारी है।
नैनो तकनीक के क्षेत्र में भी ईरान से ऊंची छलांग लगाई है। नैनो तकनीक के समस्त क्षेत्रों में ईरान ने सफलताएं अर्जित की हैं और वह इन क्षेत्रों में तेज़ी से प्रगति कर रहा है। नैनो तकनीक या नैनोप्रौद्योगिकी, व्यावहारिक विज्ञान के क्षेत्र में, १ से १०० नैनो (अर्थात 10−9 m) स्केल में प्रयुक्त और अध्ययन की जाने वाली सभी तकनीकों और सम्बन्धित विज्ञान का समूह है। नैनोतकनीक में इस सीमा के अन्दर जालसाजी के लिये विस्तृत रूप में अंतर-अनुशासनात्मक क्षेत्रों, जैसे व्यावहारिक भौतिकी, पदार्थ विज्ञान, अर्धचालक भौतिकी, विशाल अणुकणिका रसायन शास्त्र (जो रासायन शास्त्र के क्षेत्र में अणुओं के गैर कोवलेन्त प्रभाव पर केन्द्रित है), स्वयमानुलिपिक मशीनें और रोबोटिक्स, रसायनिक अभियांत्रिकी, याँत्रिक अभियाँत्रिकी और वैद्युत अभियाँत्रिकी. अभी यह कहना मुशकिल है कि इन रेखाओं में अनुसन्धान के क्या परिणाम होंगे। नैनोप्रौद्योगिकी को विद्यमान विज्ञान का नैनो स्केल में विस्तारीकरण, या विद्यमान विज्ञान को एक नये आधुनिक शब्द में पुनराधारित कर रहा है। वर्ष 2016 में ईरान नैनो तकनीक और प्रद्योगिकी के क्षेत्र में छठे नंबर पर था।

नैनोतकनीक में दो प्रमुख पद्वतियों को अपनाया गया है। पहली पद्वति में पदार्थ और उपकरण आणविक घटकों से बनाए जातें हैं जो अणुओं के आणुविक अभिज्ञान के द्वारा स्व-एकत्रण के रसायनिक सिधान्तों पर आधरिथ है। दूसरी पद्वति में नैनो-वस्तुओं का निर्माण बिना अणु-सतह पर नियंत्रण के, बडे सत्त्वों से किया जाता है। नैनोतकनीक में आवेग माध्यम और कोलाइडल् विज्ञान पर नवीकृत रुचि और नयी पीढी के विशलेष्णात्मक उपकरण, जैसे कि परमाण्विक बल सूक्ष्मदर्शी यंत्र (AFM) और अवलोकन टनलिंग सूक्ष्मदर्शी यंत्र (STM)। इन यन्त्रों के साथ इलेक्ट्रॉन किरण अश्मलेखन और आणविक किरण एपिटैक्सी जैसे विधिओं के प्रयोग से नैनो-विन्यासों के प्रकलन से इस विज्ञान में उन्नति हुई।
वर्तमान समय में ईरान में नैनो तकनीक पर आधारित 300 नॉलेज बेस्ड उत्पादों का उत्पादन किया जा रहा है जिन्हें दुनिया के 17 देशों में निर्यात किया जाता है। इन उत्पादों में, प्रयोग शालाओं के यंत्र, औद्योगिक यंत्रों, बुनाई के क्षेत्र में उत्पादन, डिटर्जेंट, कृषि और इमारत बनाने के पदार्थों की ओर संकेत किया जाता है। बुनाई के क्षेत्र में अस्पतालों के बेड पर एंटी बैक्टीरियल कपड़ों का उत्पादन, बच्चों के कपड़े, उपग्रहों, मोबाईल और माइक्रोवेव से निकालने वाली रेडियो धर्मिता को निष्क्रिय बनाने कपड़े और धब्बे न पड़ने वाले कपड़े और वाटर प्रूफ़ कपड़ों की ओर संकेत किया जा सकता है।

इसी प्रकार बुनाई के क्षेत्र में नैनो उद्योग के उकरणों में ठंड प्लासमा यंत्र की डिज़ाइनिंग ईरान में की गयी जिससे एक समान्य कपड़े को गर्म ऊनी कपड़े में परिवर्तित कर दिया जाता है। बुनाई, खाद्य पदार्थों, चिकित्सा, पैकिंग उद्योग, स्ट्रालाइज़ेशन और पर्यावरण जैसे विभिन्न उद्योग में ठंड प्लासमा प्रयोगशाला के यंत्रों का प्रयोग किया जा सकता है।
कुछ समय पहले नैनो फाइबर उत्पादन यंत्र का ईरान में उत्पादन आरंभ हो गया है। यह यंत्र नैनो फाइबर का उत्पादन करते हुए सामान्य फिल्टर्स में नैनो फ़ाइबर की वृद्धि करता है और जिससे कुछ उद्योगों में फिल्टर सिस्टम और जैसे गटर तथा नैनो श्वास मास्क जैसे फ़िल्टरों की उपयोगिता में वृद्धि कर देता है। इन यत्रों को ईरान के भीतरी बिजली घरों में भी ख़ूब प्रयोग किया जा रहा है जिससे ऊर्जा में काफ़ी बचत हो रही है। इसी प्रकार ईरानी शोधकर्ताओं ने नैनो तकनीक से लाभ उठाते हुए पर्यावरण और जल क्षेत्र यंत्रों का निर्माण भी किया है जिससे पेयजल के फ़िल्टर में काफ़ी कम ख़र्च आता है।
दुनिया में व्यापक स्तर पर वस्तुओं के आदान प्रदान के साथ ही दुनिया में पैकिंग उद्योग की भूमिका का महत्व बहुत अधिक हो गया है क्योंकि वस्तुओं के क्रय विक्रय में पैकिंग की भूमिका महत्वपूर्ण है। वर्तमान समय में स्मार्ट पैकिंग सिस्टम ने उत्पादकों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। स्मार्ट पैकिंग से वस्तु अधिक समय तक सुरक्षित रह सकती है और खाद्य पदार्थों में बाहरी तत्व नहीं घुस पाते जिसके कारण वस्तुओं की उपयोगिता और गुणवत्ता में बेहतरी आती है और इससे खाद्य पदार्थों की सुरक्षा पर विश्वास अधिक होता है। नैनो तकनीक से होने वाली पैकिंग की रासायनिक, मैकेनिक, गर्मी और बैक्टीरियल विशेषताएं होती हैं और यह प्रचलित पैकिंग से भिन्न होती हैं।

ईरानी विशेषज्ञों ने बैक्टीरियल सेलुलोज नैनो और ऑक्साइड नैनोकणों को एक साथ प्रयोग करके वांछित विशेषताओं से संपन्न रोगाणुरोधी नैनो कंपोज़िट फ़िल्म बनाने में सफलता प्राप्त की। निर्मित नैनो कंपोज़िट फ़िल्म, घावों के संक्रमण को समाप्त करने और शरीर के जले हुए भाग को सही करने में प्रयोग होती है। ईरानी शोधकर्ताओं ने पैकिंग उद्योग में नैनो तकनीक से लाभ उठाते हुए उस प्रदूषित वातावरण को कम करने में सफलता प्राप्त की है जिससे खाद्य पदार्थ काफ़ी देर तक ख़राब नहीं होता और लंबे समय तक तरो ताज़ा रहता है।
एरोस्पेस उद्योग भी बहुत रणैनतिक और जटिल उद्योग है जिसकी अद्वितीय विशेषताएं हैं। एरोस्पेस उद्योग एक राष्ट्र का गौरव और उसकी पूंजी समझा जाता है। वर्तमान समय में दुनिया के विभिन्न देश ड्रोन विमानों की डिज़ाइनिंग और उसके निर्माण की तकनीक प्राप्त कर चुके हैं। ईरान के एरोस्पेस विभाग ने भी ध्यान योग्य प्रगति प्राप्त की है। प्रतिरक्षा संसाधनों और उपकरणों के निर्माण के अतिरिक्त ईरान के एरोस्पेस विभाग ने ड्रोन विमान, हल्के विमान, बहुत हल्के विमान, अति सूक्ष्म विमान बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है जो पाइलटों के प्रशिक्षण, सीमाओं की निगरानी और ट्रैफ़िक कंट्रोल करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं।

बायो टेक्नोलोजी, चिकित्सा, कृषि और खाद्य स्रोतों के मैदान में विकास का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। ईरान ने इस क्षेत्र में अत्यधिक प्रगति की है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि इस समय लगभग 500 नॉलेज बेस्ड कंपनियां बायो टेक्नोलोजी के क्षेत्र में सक्रिय हैं। नॉलेज बेस्ड या ज्ञान आधारित ईरानी कंपनियों की गतिविधियों में से मैक्रो इलेक्ट्रानिक का विभाग भी है। असिस्टेंट सर्जन रोबोट की डिज़ाइनिंग और निर्माण, एमएस बीमारों के लिए नई दवाओं का उत्पादन, कई लक्ष्यों के लिए नई पीढ़ी के मोबाईल के सिमकार्ड का उत्पादन जो विभिन्न स्मार्ट कार्डज़ के प्रयोग की क्षमता रखते हों, डिजिटल टेलीवीजन के लिए न्यूनाधिक रिसिवर की डिज़ाइनिंग और उत्पादन, उच्च इलेक्ट्रानिक फ़्रेक्वेंसी से संपन्न सर्जन यंत्र, जासूसी करने, चित्र लेने और दुश्मनों की गतिविधियों पर नज़र रखने और पानी की भीतर गहराईयों से नमूने प्राप्त करने के लिए दूसरे से संचलित होने वाली पनडुब्बियों के क्षेत्र में भी ज़बरदस्त सफलताएं अर्जित की हैं।