Sep १०, २०१७ १५:०७ Asia/Kolkata

घरेलू सामान का उद्योग उन उद्योगों में है जिनका दुनिया भर की अर्थ व्यवस्था और वित्तीय चक्र में महत्वपूर्ण स्थान है।

दुनिया में ऐसे घर बहुत कम ही मिलेंगे जहां इस उद्योग के उत्पाद मौजूद न हों। इस उद्योग में विविध प्रकार के उत्पाद जैसे टीवी, फ़्रीज, वाशिंग मशीन, वैक्युम क्लीनर, आयरन प्रेस तथा अनेक प्रकार के बर्तन शामिल हैं। घरेलू सामान का उद्योग एसा है कि जिसके लिए किसी बहुत जटिल और आधुनिक तकनीक की ज़रूरत नहीं होती। इसी लिए इस मैदान में लघु और मध्यम स्तर के कारख़ाने भी काम कर रहे हैं और बहुत किफ़ायती रूप से अपनी सेवाएं अर्जित करने में सफल हुए हैं।

Image Caption

 

यह उद्योग घरों के भीतर की ज़रूरतें पूरी करने के साथ साथ घरों की मजबूरी भी बन गया है अर्थात ऐसा लगने लगा है कि इसके बग़ैर काम ही नहीं चलेगा। घरों के अलावा दफ़तरों और कारखानों में भी इन उत्पादों का व्यापक रूप से प्रयोग हो रहा है। इस तरह बाज़ार का बहुत बड़ा हिस्सा इस उद्योग ने अपने नियंत्रण में ले रखा है।

घरेलू सामान का उद्योग ईरान में भी परिवारों विशेष रूप से युवा वर्ग की ज़रूरतों की वजह से सभी परिवारों के लिए बड़ा आकर्षक उद्योग बन गया ह। इस उद्योग के उत्पादों से घरों में लोगों को बड़ी सहूलतें मिल गई हैं। ईरान में इस उद्योग का इतिहास 80 साल पुराना बताया जाता है।

घरेलू सामान बनाने वाला पहला कारख़ाना ईरान में पहली बार वर्ष 1937 में लगाया गया। तेहरान में लगाए जाने वाले इस कारख़ाने ने 8 मज़दूरों की मदद से अपना काम शुरू किया। इसके 20 साल बाद ईरान में इस क्षेत्र में काम करने वाले कई कारख़ाने स्थापित हो गए और इस उद्योग ने जड़ पकड़ना शुरू कर लिया। 1950 के दशक से लेकर अब तक ईरान में इस उद्योग में बड़े उतार चढ़ाव आए। इस मैदान में काम करने वालों ने कभी एसेंबलिंग के माध्यम से कभी ईरानी और विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर साझा युनिट लगाकर और कभी बाहर से तकनीक ख़रीदकर इस मैदान में काम किया है। ईरान की कंपनियों ने धीरे धीरे इलेक्ट्रो मोटर तथा कम्प्रेशर के पुर्जे तैयार करना शुरू किया और जिसके बाद घरेलू सामान का उद्योग एक नए चरण में प्रवेश कर गया। अब इन कारख़ानों ने अपने उत्पाद तैयार करके देश के भीतर ही नहीं अन्य देशों में भी सप्लाई करना शुरू कर दिया।

अर्ज कारख़ाना ईरान में घरेलू प्रयोग के सामान बनाने वाला पहला कारख़ाना है। इसकी स्थापना वर्ष 1937 में तेहरान के दरवाज़ए क़ज़वीन स्क्वायर के क़रीब ख़लील अर्जमंद ने की।

ख़लील अर्जमंद

 

आज घरेलू सामान के उद्योग में लगभग 400 कारख़ाने हैं जो काम कर रहे हैं और इनमें लगभग एक लाख लोग जुड़े हुए हैं। इन लोगों में मज़दूर टेक्नीशियन, इंजीनियर सप्लायर डिस्ट्रीब्यूटर सब शामिल हैं। ईरान में घरेलू सामान के उद्योग की सबसे विशेष बात यह है कि इसका कच्चा माल अर्थात तांबा, अलमूनियम,  तथा पेट्रोकेमिकल उत्पाद ईरान के भीतर ही प्रचुर मात्रा में पैदा होता है। यही कारण है कि ईरान में घरेलू प्रयोग के जो सामान बनते हैं उनमें प्रयोग किया गया कच्चा माल उच्च कोटि का होता है। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और अच्छे इंजीनियर मौजूद हैं और इनमें अधिकतर संख्या युवाओं की है अतः इसका भी कारख़ानों के उत्पादों पर अच्छा असर पड़ा है। इन उत्पादों ने ईरान के बाज़ार में अपनी धाक जमाने के साथ ही पड़ोसी देशों के बाज़ारों को भी रिझाया ह। यह अनुमान लगाया जाता है कि अगले दस साल में इस उद्योग का वित्तीय टर्न आउट 8 अरब डालर सालाना तक पहुंच जाएगा। इसी लिए हालिया वर्षों में ईरान में घरेलू सामान के उद्योग के क्षैत्र में एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता यह रही कि इस टेक्नालोजी को पूरी तरह स्थानीय बना लिया जाए। इस क्षेत्र से  संबंधित आधुनिक तकनीक देश में विकसित की गई या बाहर से लाई गई, अध्ययन के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किय गया। सर्विस सेक्टर को मज़बूत बनाया गया। क्वालिटी को बेहतर करने की सतत कोशिशें हुईं और नए नए ब्रैंड तैयार किए गए।

इस विभाग में प्रोडक्शन लाइन को व्यापक और उपयोगी बनाने के लिए पूंजीनिवेश किया गया। इस क्षेत्र में सक्रिय कारख़ानों ने अपनी क्षमताओं को बढ़ाया और बहुत कम समय में पर्याप्त मात्रा में उत्पाद तैयार करने की क्षमता हासिल कर ली।

इस मैदान में सक्रिय विशेषज्ञ डाक्टर हबीबुल्लाह अंसारी का कहना है कि इस समय ईरान के इस उद्योग ने इराक़, अफ़ग़ानिस्तान, मध्य एशिया के देशों तथा अफ़्रीक़ी देशों में अपने उत्पादों के लिए अच्छा बाज़ार बना लिया है। यहां तक कि ईरान में बनने वाला वाटर हीटर कुछ यूरोपीय देशों तक को निर्यात किया जा रहा है। इस बात की आशा है कि ईरान का यह उद्योग देश की अर्था व्यवस्था के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में खुद को स्थापित करने में सफल हो जाएगा। इस समय ईरान के कुछ उत्पाद उन देशों को निर्यात किए जा रहे हैं जो किसी ज़माने में इन उत्पादों का केन्द्र माने जाते थे जैसे ईरान में बनने वाली सिलाई मशीनें आज यूरोपीय देशों को निर्यात की जा रही हैं और वहां लोग इनसे संतुष्ट भी हैं।

Image Caption

 

ईरान में घरेलू सामान के उद्योग के निवेशक इस कोशिश में है कि क्षेत्र में पहले नंबर पर पहुंच जाएं अपने उत्पाद कम ख़र्च पर और अधिक उपायोगिता के साथ तैयार करें। उत्पादों में विविधता लाने के प्रयास भी लगातार किए जाते हैं। उत्पादकों की कोशिश है कि उनके उत्पाद अन्य देशों को निर्यात किए जाएं और वहां सर्विस भी इस प्रकार दी जाए कि ग्राहक पूरी तरह संतुष्ट रहे। यह कंपनियां अब पुर्ज़े और तकनीक भी अन्य देशों को निर्यात करने  पर काम कर रही हैं।

घरेलू समाना बनाने वाले कारख़ाने ईरान के भीतर नालेज बेस्ड कंपनियां बना रहे हैं जहां इस क्षेत्र में अनुसंधान का काम लगातार होता रहे और नए नए अनुसंधान सामने आते रहें। इन कंपनियों ने विश्व मंडियों की प्रतिस्पर्धा में अपनी मज़बूत दावेदारी के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में काफ़ी हद तक आगे जा चुकी हैं। उन्होंने अपनी कुछ योजनाओं के लिए निवेश भी प्राप्त किया है और इन योजनाओं को व्यापारिक चरण तक ले जाने में सफल हुई हैं। ये कंपनियां एयरजेट सिस्टम वाली बर्तन धोने की मशीन बनाने में कामयाब हुई हैं। बर्तन धोने की जो दूसरी मशीनें हैं उनमें एक कमी यह है कि बिजली और पानी का प्रयोग ज़्यादा करती हैं और बर्तन भी ठीक से साफ़ नहीं होते। एयरजेट सिस्टम वाली मशीनों की अच्छाई यह है कि कम समय में बर्तन बहुत सफ़ाई से धोती हैं और बिजली तथा पानी का ख़र्च भी बहुत कम होता है। इस सिस्टम वाली मशीनों में बर्तन पानी में डूब जाता है अतः बैक्टैरिया और फ़ंगस उस पर बाक़ी नहीं रहता। इन मशीनों के सारे पार्ट्स ईरान के अंदर ही बनाए जाते हैं।

आदर्श आहार किसी भी समाज के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण कारक का स्थान रखता है। इसके लिए एक स्टीम कुकर तैयार किया गया है जो गैस चूल्हे पर फ़िट हो जाता है। यह सिस्टम खाने को भाप में पकाता है अतः स्वास्थ्य के लिए बहुत अनुकूल है। इसे हर प्रकार के चूल्हे पर फ़िट किया जा सकता है। इसका प्रयोग बहुत आसान है, बहुत सुरक्षित है, पकने की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है, छोटे आकार के बावजूद बड़ा उपयोगी सिस्टम है साथ ही इसकी क़ीमत भी बहुत तार्किक है। यह एक अच्छा आविष्कार है। घर और मैदानों में प्रयोग होने वाले फ़्रिज भी ईरानी युवाओं का एक आविष्कार है। इसे गैस, बिजली और सौर ऊर्जा सबसे चलाया जा सकता है। जहां गैस की सप्लाई नहीं है वहां सौरऊर्जा से यह फ़्रिज चलता है। इस फ़्रिज की उम्र 15 से 20 साल है और इसके भी सारे पार्ट्स देश के अंदर ही बनाए जाते हैं। गैस सप्लाई के पाइप को कंट्रोल करने वाला स्मार्ट सिस्टम भी इसमें लगा हुआ है। इसके अलावा कूलर आदि भी बनाए गए हैं जिनमें ईरान की नालेज बेस्ड कंपनियों ने अपनी कला दिखाई है। इस समय घरेलू प्रयोग के उन सामानों के उत्पादन में जो बिजली से चलते हैं ईरानी सामान बहुत किफ़ायती हैं क्योंकि इनमें बिजली बहुत कम ख़र्च होती है।

Image Caption

 

घरेलू सामान का उद्योग ईरान में सात स्ट्रैटेजिक उद्योगों में से एक है। इस क्षेत्र में कई कारख़ाने काम कर रहे हैं जिन्होंने अपने रिसर्च सेंटर बना रखे हैं जिनकी मदद से नई नई टेक्नालोजी विकसित करने और फिर उसे उत्पादों की क्वालिटी और उपयोगिता को बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है। यह आशा की जाती है कि निवेश और अनुसंधान का यह सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो इन उत्पादों का निर्यात बहुत तेज़ी से बढ़ेगा।