May १६, २०१८ ११:३५ Asia/Kolkata

क़ुरआन ईश्वरीय चमत्कार-659

فَفَرَرْتُ مِنْكُمْ لَمَّا خِفْتُكُمْ فَوَهَبَ لِي رَبِّي حُكْمًا وَجَعَلَنِي مِنَ الْمُرْسَلِينَ (21) وَتِلْكَ نِعْمَةٌ تَمُنُّهَا عَلَيَّ أَنْ عَبَّدْتَ بَنِي إِسْرَائِيلَ (22)

 

फिर जब मुझे तुम लोगों का भय हुआ तो मैं तुम्हारे यहाँ से भाग गया। फिर मेरे पालनहार ने मुझे तत्वदर्शिता प्रदान की और मुझे पैग़म्बरों में रखा। (26:21) और (हे फ़िरऔन) तूने जो बनी इस्राईल को (अपना) दास बना रखा है (क्या) यही वह अनुकंपा है जिसका उपकार तू मुझ पर जता रहा है? (26:22)

 

 

قَالَ فِرْعَوْنُ وَمَا رَبُّ الْعَالَمِينَ (23) قَالَ رَبُّ السَّمَاوَاتِ وَالْأَرْضِ وَمَا بَيْنَهُمَا إِنْ كُنْتُمْ مُوقِنِينَ (24)

 

फ़िरऔन ने कहा, "और यह सारे संसार का पालनहार क्या होता है?" (26:23) मूसा ने कहा, "आकाशों और धरती और जो कुछ इन दोनों का मध्य है सबका पालनहार, यदि तुम लोगों को विश्वास हो तो।" (26:24)

 

 

قَالَ لِمَنْ حَوْلَهُ أَلَا تَسْتَمِعُونَ (25) قَالَ رَبُّكُمْ وَرَبُّ آَبَائِكُمُ الْأَوَّلِينَ (26)

 

फ़िरऔन ने अपने आस-पास वालों से कहा, "क्या तुम सुन नहीं रहे हो? (कि यह क्या कह रहे हैं) (26:25) मूसा ने कहा, तुम्हारा (भी) पालनहार और तुम्हारे पूर्वजों का (भी) पालनहार है। (26:26)

 

 

टैग्स