Jul २१, २०२० १७:२८ Asia/Kolkata

प्रोग्राम में ईरान में सौर्य ऊर्जा से नमकीन पानी को मीठे पानी में बदलने वाली मशीन के बारे में बताएंगे।

मीठा पानी रिसाइकिल होने वाले सबसे अहम स्रोतों में है जो पानी की आपूर्ति और खेती की दृष्टि से इंसान सहित ज़्यादातर जीवों के ज़िन्दा रहने के लिए सबसे अहम है। मीठा पानी उस पानी को कहते हैं जिसमें नमक के रूप में न घुलने वाले खनिज का प्रतिशत बहुत कम होता है और पानी दिखने में बहुत साफ़ नज़र आता है।

 

ज़मीन पर मीठा पानी आम तौर पर पहाड़ी ग्लैशियर, उत्तरी और दक्षिणी धुव पर वर्फ़ के रूप में मौजूद है।

आज दुनिया के बहुत से क्षेत्रों में, तेज़ी से बढ़ती आबादी और नतीजे में पानी की बढ़ती ज़रूरत के कद्देनज़र नाना प्रकार मुशकिलों का सामना है।

ईरानी वैज्ञानिकों की एक अहम उपलब्धि देश में सौर्य ऊर्जा से खारे पानी को मीठा बनाने वाली मशीन का उत्पादन है। ईरानी वैज्ञानिकों ने सोलर वैक्यूम ट्यूब के ज़रिए सौर्य ऊर्जा द्वारा मीठा पानी बनाने वाला सिस्टम बनाया जिससे खार पानी मीठा होता है।

खारी पानी को मीठा बनाने वाले प्रोजेक्ट के मैनेजर कुरुश ख़सरवी, पीने योग्य पानी की कमी को ईरान के सामने मौजूद अहम चुनौतियों में गिनवाते हुए कहते है: ईरान के पठारी इलाक़ों में बहुत ज़्यादा खारी पानी है, इसलिए उसे मीठा बनाने के लिए उचित उपाय पेश होना चाहिए।

लेन्जान ज़िले के तकनीकी व पेशवराना शिक्षा केन्द्र के शिक्षक और नए प्रोजेक्ट के मैनेजर मुस्तफ़ा दरी इस बारे में कहते है: सौर्य ऊर्जा से चलने वाली खारी पानी को मीठा बनाने वाली इस मशीन की एब्ज़ार्बेन्ट प्लेट को इनोवेशन किया गया है। वह कहते है: मीठा पानी सनाने वाली इस मशीन के डिज़ाइन में अधिक रिटर्न्ज़ के लिए एब्ज़ार्बेन्ट प्लेट पर विशेष कवर लगाया गया है और कृत्रिम खारी पानी से डिस्टिल पानी का उत्पादन एक दिन में चार लीटर वर्गमीटर बताया गया है और बहार और गर्मी के मौसम में तेज़ गर्मी के मद्देनज़र इसका उत्पादन बढ़ जाएगा।

टैग्स