May १८, २०२४ १६:०९
पार्सटुडेः पश्चिम एशिया में मौजूदा संकटों और विवादों को अधिक गहराई से समझने के लिए साइक्स-पिकोट समझौते पर क़रीब से नज़र डालनी पड़ेगी, जो 16 मई, 1916 को फ्रांस और ब्रिटेन के बीच संपन्न हुआ था। इस समझौते ने पश्चिम एशिया के भविष्य को काफ़ी भयंकर रूप से प्रभावित किया और क्षेत्र की कई मौजूदा समस्याओं के लिए आधार बन गया।