Jun १२, २०२१ ०६:३४ Asia/Kolkata
  • बाइडेन, ट्रम्प को और फ़ज़ीहत से बचाएंः ईरान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा है कि बाइडेन को चाहिए कि वह ट्रम्प को फ़ज़ीहत से बचाने के लिए पाबंदियाँ हटा लें क्योंकि बाइडेन सरकार के अधिकारी, ईरान के ख़िलाफ़ अत्यधिक दबाव की नीति की नाकामी को मान चुके हैं।

सईद ख़तीबज़ादे ने अपने शुक्रवार की रात को ट्वीट में यह बात कही।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहाः प्रतिबंधित लोगों की सूचि से कुछ नामों के हटाये जाने का संबंध न तो जेसीपीओए वार्ता से है और न ही इसे सद्भावना के संदेश के तौर देखा जा रहा है, ख़ास तौर पर जब इसके साथ आर्थिक आतंकवाद भी जारी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बाइडेन, ट्रम्प के नक़्शे क़दम पर चलने के बजाए, पाबंदियों को प्रभावी तरीक़े से हटाकर ट्रम्प को फ़ज़ीहत बचाएं, क्योंकि पाबंदियों की नाकामी साबित हो चुकी है।

बाइडेन सरकार का दावा है कि वह ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में जारी वार्ता के ज़रिए अपने देश को परमाणु समझौते में वापस लाने की ज़रूरी पृष्ठिभूमि तय्यार करना चाहती है।

बाइडेन सरकार के अधिकारी ट्रम्प की अत्यधिक दबाव की नीतियों की नाकामी की बात मान चुके हैं, लेकिन अब तक इस समझौते में वापसी के लिए उन्होंने ज़रूरी क़दम नहीं उठाया है और वियना में पांच दौर की सघन बातचीत का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स