बिल्डोज़र, भारत का नया संविधान या फिर सत्ता का नशा।
https://parstoday.ir/hi/news/india-i112180
भारत के कई हिस्सों में लोकतंत्र का स्थान बिल्डोज़र तंत्र ले रहा है। सत्ता में बैठे लोग ऑन द स्पाट फ़ैसला कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इस देश का संविधान और क़ानून सत्ताधारियों के साथ ही चल रहा है। अब तो ऐसा लगने लगा है कि बिल्डोज़र, बिल्डोज़र नहीं रहा है बल्कि उस खेल का प्रतीक बन गया है कि जिसको मिलकर ताक़तवर लोग धर्म और क़ानून के नाम पर ग़रीबों और सधारण लोगों के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २८, २०२२ १५:३५ Asia/Kolkata

भारत के कई हिस्सों में लोकतंत्र का स्थान बिल्डोज़र तंत्र ले रहा है। सत्ता में बैठे लोग ऑन द स्पाट फ़ैसला कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इस देश का संविधान और क़ानून सत्ताधारियों के साथ ही चल रहा है। अब तो ऐसा लगने लगा है कि बिल्डोज़र, बिल्डोज़र नहीं रहा है बल्कि उस खेल का प्रतीक बन गया है कि जिसको मिलकर ताक़तवर लोग धर्म और क़ानून के नाम पर ग़रीबों और सधारण लोगों के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं।

Image Caption
Image Caption
Image Caption
Image Caption