Dec २५, २०२२ १३:१४ Asia/Kolkata
  • भारत की यात्रा से पहले यह ख़बर ज़रूर पढ़ें, कोविड की नई लहर के बीच फिर लागू हुए कई नियम

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। वहीं विदेशी यात्रियों के लिए ख़त्म किए जा चुके पहले के नियमों को फिर से लागू कर दिया गया है।  

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, कोरोना वायरस की नई लहर से चीन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उसको देखते हुए भारत सरकार ने तेज़ी से एक्शन लेते हुए जहां राज्य सरकारों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है वहीं मास्क पहनने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इस बीच विदेश से भारत पहुंचने वाले यात्रियों के लिए नियम भी बनाए जा रहे हैं। भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जहां 5 देशों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य करने के निर्देश जारी किए हैं, वहीं उनके लिए एयर सुविधा फॉर्म भरना भी ज़रूरी कर दिया गया है। मनसुख मंडाविया ने मीडिया के साथ एक बातचीत में कहा कि अगर कोई यात्री चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से भारत की यात्रा कर रहा है तो उनके लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है। वहीं भारत पहुंचने पर इनमें किसी के अंदर कोविड के लक्षण पाए जाते हैं, या उनका कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आता है, तो उन्हें क्वारंटाइन में रहना होगा।

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन एशियाई देशों से आने वाले सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर एयर सुविधा फॉर्म भी निश्चित तौर पर भरना होगा। इस फॉर्म में उन्हें अपनी मौजूदा स्वास्थ्य हालात का ज़िक्र करना होगा। अंतर्राष्ट्रीय आगमन यानी अराइवल पर सरकार के यह नए दिशानिर्देश शनिवार से ही लागू हो गए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटो में भारत में कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं। इससे इस देश में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है। जबकि एक्टिव केस 3,397 हैं। भारत में अब तक कोरोना से 5,30,691 लोगों की मौत हुई है। सरकार का कहना है कि आरटी-पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य करने की वजह चीन में कोरोना का तेज़ी से पांव पसारना है। दिसंबर के शुरुआती दिन में चीन की 18 प्रतिशत आबादी के कोरोना संक्रमित होने का दावा किया जा रहा है। चीन के अपनी ‘zero Covid’ पॉलिसी में ढील दिए जाने के बाद से वहां लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स