Mar ११, २०२३ १५:०० Asia/Kolkata
  • भारत, मौसमी इन्फ्लूएंजा से दो की मौत, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौसमी इन्फ्लूएंजा के एच3एन2 के कारण दो मौतों की पुष्टि की है। इनमें से एक मौत कर्नाटक और दूसरी हरियाणा में हुई है।

मीडिया में आई ख़बरों से पता चलता है कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है, वह 82 वर्ष के थे और उन्हें दूसरी बीमारियां भी थीं। वहीं, हरियाणा में जिस व्यक्ति की मौत हुई वह 52 साल के थे और लिवर कैंसर से पीड़ित थे।

मौसमी इंफ्लूएंजा श्वसन तंत्र में होने वाला एक गंभीर संक्रमण है जो इंफ्लूएंजा वायरस से होता है। कुछ खास महीनों में विश्व भर में इसके मामले बढ़ जाते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि छोटे बच्चों और पहले से रोगों से पीड़ित वृद्ध व्यक्तियों को मौसमी इंफ्लूएंजा से सबसे ज्यादा खतरा है। इस सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए अधिकारी पूरी तरह तैयार हैं।

रोग काफी हद तक आत्म-सीमित है, यानी केवल लक्षणों के लिए निर्धारित उपचार के साथ एक रोगी इससे संबंधित दवा लेने या बिना लिए ठीक हो जाएगा।

आईसीएमआर ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है, क्योंकि इसके फैलने का रास्ता सांस है। शरीर में दर्द और बुखार के लिए पैरासिटामोल नाम की दवा दी जाती है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स