क्या गर्दिश में आने लगे बृजभूषण के सितारे?
(last modified Fri, 02 Jun 2023 08:18:47 GMT )
Jun ०२, २०२३ १३:४८ Asia/Kolkata
  • क्या गर्दिश में आने लगे बृजभूषण के सितारे?

प्रियंका गांधी कहती हैं कि बृजभूषण को क्यों बचाया जा रहा है?

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भारत के कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों का हवाला देते हुए इस देश के प्रधानमंत्री से पूछा है कि आरोपी बृजभूषण को क्यों बचाया जा रहा है?

प्रियंका गांधी ने बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों के बारे में छपी ख़बरों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा है कि बृजभूषणा के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है और उसको क्यों बचाया जा रहा है। 

उन्होंने बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों को ट्वीट करते हुए नरेन्द्र मोदी से कहा है कि मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढिए और देश को बताइए कि आरोपी के विरुद्ध अभी तक क्यों कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

इसी बीच भारतीय पहलवानों के कड़े विरोध का सामना कर रहे भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को अयोध्या में बड़ा झटका लगा है।  जिला प्रशासन ने 5 जून को होने वाली बृजभूषण सिंह की रैली पर रोक लगा दी है।  वे मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर अयोध्या में रैली करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन उनको इस रैली की अनुमति नहीं मिली। 

ज्ञात रहे कि इससे पहले योग गुरू बाबा रामदेव ने भारतीय कुश्ती संघ के मुखिया बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर चुके हैं।  रामदेव ने कहा कि बृजभूषण सिंह को तुरंत गिरफ़्तार करके जेल की सलाख़ों के पीछे डाल देना चाहिए।   बाबा का कहना था कि बृजभूषण रोज़ ही बहन-बेटियों के बारे में बकवास करता है।  उनका कहना था कि महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न शर्मनाक है।