Sep ०४, २०२३ १७:०१ Asia/Kolkata
  • चीन और पाकिस्तान की सीमा पर भारत का मेगा युद्ध अभ्यास

भारतीय वायु सेना ने चीन और पाकिस्तान दोनों की सीमाओं के साथ उत्तरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास शुरू किया है।

भारतीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, यह अभ्यास सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली जी-20 की बैठक से ठीक पहले शुरू किया गया है।

भारतीय वायु सेना यह युद्ध अभ्यास ऐसे समय में कर रही है, जबकि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली के हवाई क्षेत्र की पूरी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी उसी पर होगी। राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में रक्षात्मक और आक्रामक उपकरण तैनात कर दिए गए हैं।

इस युद्ध अभ्यास को त्रिशूल नाम दिया गया है।

कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी देते हुए भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने कहा था कि इस मेगा अभ्यास में राफ़ायल, मिराज-2000 और सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमान भाग लेंगे।

सात ही लड़ाकू विमानों के सभी प्रमुख बेड़े चिनूक और अपाचे सहित भारी-लिफ्ट परिवहन विमान और हेलिकॉप्टरों के साथ अभ्यास में भाग लेंगे।

एएनआई ने बताया कि गरुड़ विशेष बल भी अभ्यास का हिस्सा हैं जहां वायु शक्ति के सभी तत्वों का अभ्यास किए जाने की संभावना है। लद्दाख़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब सहित उत्तरी क्षेत्र में 4 से 14 सितंबर तक यह युद्ध अभ्यास जैरी रहेगा। msm

टैग्स