आतंकी शक्तियों को शरण देने वालों के विरुद्ध हो ठोस कार्रवाईः मोदी
(last modified Sun, 04 Dec 2016 11:42:17 GMT )
Dec ०४, २०१६ १७:१२ Asia/Kolkata
  • आतंकी शक्तियों को शरण देने वालों के विरुद्ध हो ठोस कार्रवाईः मोदी

भारत के प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकी शक्तियों को शरण देने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की ज़रूरत है।

हार्ट ऑफ एशिया के 66 वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकी हिंसा का बढ़ता दायरा इस क्षेत्र के लिए गंभीर ख़तरा पैदा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद और बाहर से प्रोत्साहित अस्थिरता ने अफगानिस्तान की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए गंभीर ख़तरे पैदा किये हैं। आतंकी हिंसा के बढ़ते दायरे ने हमारे पूरे क्षेत्र को खतरे में डाला है। अफगानिस्तान में शांति की आवाज का सिर्फ समर्थन करना ही पर्याप्त नहीं है।  भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसके साथ ही दृढ़ कार्रवाई होनी चाहिए। यह कार्रवाई सिर्फ आतंकवादी ताकतों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि इनका सहयोग, शरण, प्रशिक्षण और वित्तीय मदद देने वालों के विरूद्ध भी होनी चाहिए।

ज्ञात रहे कि भारत के अमृतसर नगर में शनिवान को दो दिवसीय हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ था। इस सम्मेलन का उद्घाटन संयुक्त रूप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने किया। ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन के पहले दिन आतंकवाद विरोधी ढांचे, अफगानिस्तान में स्थायी शांति लाने और युद्धग्रस्त देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि के लिए क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने जैसे मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे।

इस सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ सहित लगभग 30 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

 

टैग्स