यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले जारी
(last modified Thu, 24 Oct 2024 11:39:15 GMT )
Oct २४, २०२४ १७:०९ Asia/Kolkata
  • यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले जारी

पार्सटुडे- अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने एक बार फ़िर यमन पर बमबारी की है।

अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने यमन के पश्चिम में स्थित अलहुदैदा एअरपोर्ट पर दो बार बमबारी की है। पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस बमबारी से होने वाली संभावित जानी व माली क्षति के बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।

 

यमन के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर इस देश के पश्चिम में स्थित अलहुदैदा प्रांत में पिछले महीनों में अमेरिका और ब्रिटेन ने कई बार हमले किये हैं।

 

ये हमले यमन पर दबाव डालने के लक्ष्य से किये जाते हैं ताकि यमन अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की ओर जाने वाले जहाज़ों को लक्ष्य न बनाये।

 

यमनी सेना ने ग़ज़ा की मज़लूम जनता के समर्थन में हालिया महीनों में ज़ायोनी सरकार का समुद्री परिवेष्टन करके इस सरकार के सैनिक ठिकानों को लक्ष्य बनाया है।

 

यमनी सेना ने कहा है कि जब तक ज़ायोनी सरकार ग़ज़ा पट्टी पर अपने हमलों को नहीं बंद करती तब तक उसके ख़िलाफ़ यमनी सेना के हमले जारी रहेंगे।

 

ज़ायोनी सरकार ने सात अक्तूबर 2023 से पश्चिमी देशों के व्यापक समर्थन से फ़िलिस्तीन के मज़लूम लोगों का नस्ली सफ़ाया आरंभ कर रखा है। प्राप्त अंतिम रिपोर्टों के अनुसार ज़ायोनी सरकार के हमलों में अब तक 42 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद और एक लाख से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल भी हो चुके हैं। MM

 

कीवर्ड्सः अमेरिका और ब्रिटेन, यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले, इस्राईल के अपराध, जंगे ग़ज़ा, यमन और फ़िलिस्तीन

 

टैग्स