फ़्री स्टाइल कुश्ती में 23 साल से कम उम्र के ईरानी पहलवानों ने तीन स्वर्ण और चार कांस्य पदक प्राप्त किया
(last modified Thu, 24 Oct 2024 13:45:23 GMT )
Oct २४, २०२४ १९:१५ Asia/Kolkata
  • फ़्री स्टाइल कुश्ती में 23 साल से कम उम्र के ईरानी पहलवानों ने तीन स्वर्ण और चार कांस्य पदक प्राप्त किया

पार्सटुडे- ईरान की फ़्री स्टाइल कुश्ती की टीम में 23 साल से कम उम्र के ईरानी पहलवानों ने अलबानिया में होने वाले मुक़ाबलों में तीन स्वर्ण और चार कांस्य पदक प्राप्त किये।

23 साल से कम उम्र के पहलवानों की फ़्री स्टाइल कुश्ती का जो मुक़ाबला अलबानिया में हुआ था उसमें ईरानी पहलवानों ने 3 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक हासिल किया।

 

इसी प्रकार ईरानी पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया इस प्रकार से कि 149 अंकों के साथ अलबानिया में होने वाले मुक़ाबलों में उन्होंने पहला स्थान हासिल कर लिया।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार अली अहमदी वफ़ा ने 55 किलोग्राम, मोहम्मद नाक़ूसी ने 82 किलोग्राम और फ़रदीन हिदायती ने 130 किलोग्राम के मुक़ाबलों में स्वर्ण पदक जीता जबकि इरफ़ान जर्कनी ने 63 किलोग्राम, दानियाल सहराबी ने 72 किलोग्राम, अली उस्कू ने 77 किलोग्राम, शायान हबीब ज़ारेअ ने 97 किलोग्राम के मुक़ाबलों में कांस्य पदक जीता।

 

ईरान की नेश्नल टीम पहले नंबर पर रही जबकि जा᳴र्जिया की टीम 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और आर्मीनिया की टीम 93 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

 

ये मुक़ाबले 30 मेहर से दो आबान तक अर्थात 21 से 23 अक्तूबर तक अलबानिया के तीराना नगर में आयोजित हुए MM

 

कीवर्ड्सः विश्व में 23 साल से कम उम्र के पहलवानों की फ़्री स्टाइल कुश्ती, ईरान के कुश्ती के पहलवान, ईरानी ख़िलाड़ियों को मिलने वाली कामयाबी,  कुश्ती के प्रति ईरानी लोगों की रूचि या कुश्ती में ईरानी लोगों की दिलचस्पी  

 

टैग्स