नोटबंदी का फैसला, बहुत बड़ा फैसला थाः नरेन्द्र मोदी
नोटबंदी के सबसे बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के अपने फैसले की चौतरफा आलोचना को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा फैसला था।
नरेन्द्र मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा कि यदि आप पूरी पारदर्शिता और पवित्र उद्देश्य के साथ काम करते हैं तो उसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे और हर कोई उन्हें देख सकेगा।
उन्होंने कहा कि मेरे विरोधी कुछ भी कह सकते हैं परंतु मैं इस फैसले से कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं लेना चाहता क्योंकि इसके सबसे बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों को अमान्य करार दिए जाने से भ्रष्टाचार से जुड़ी गतिविधियों की मूल जड़ों पर बहुत तेज प्रहार हुआ है और इससे देश में जमा कालेधन को बाहर लाने में मदद मिली है चाहे वह राजनेताओं, नौकरशाहों, व्यापारियों, पेशेवरों और किसी अन्य के पास था।
इस फैसले ने आतंकवादियों और माओवादियों की कमर भी तोड़ दी है क्योंकि उनके पास भी भारी मात्रा में कालाधन था।
भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको यह बात अच्छी तरह समझनी चाहिये कि विमुद्रीकरण का फैसला मैंने अल्पकालीन लाभ के लिए नहीं लिया था बल्कि दीर्घकालीन ढ़ांचांगत सुधार के लिए लिया था, हमारा उद्देश्य अपनी अर्थव्यवस्था और समाज को कालेधन के चंगुल से बचाना था। MM