भारत ने एशिया कप का फ़ाइनल जीता
भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा कर एशिया कप अपने नाम कर लिया है।
रविवार को मीरपुर में खेला गया यह मैच बारिश से प्रभावित रहा। वर्षा के कारण मैच 20 से घटा कर 15 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने टाॅस जीत कर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए शब्बीर रहमान के 32 और महमूदुल्लाह के 33 रनों के सहयोग से निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 120 रन बनाए। भारत की ओर से नेहरा, बुमराह, जडेजा और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहले विकेट रोहित शर्मा के रूप में पांच रन पर ही गिर गया। उन्हें अलअमीन हुसैन ने आउट किया। लेकिन उसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने पारी को संभाला और 94 रन की भागीदारी की। 99 रन के स्कोर पर शिखर धवन साठ रन बना कर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद खेलने आए कप्तान धोनी ने छः गेंदों में बीस रन बना कर भारत को एशिया कप का विजेता बना दिया। दूसरे छोर पर विराट कोहली 41 रन पर नाबाद रहे। भारत ने सात गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। (HN)