अब एअर डंडिया में लगेगा "जय हिंद" का नारा
https://parstoday.ir/hi/news/india-i73322-अब_एअर_डंडिया_में_लगेगा_जय_हिंद_का_नारा
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने एअर इंडिया के निर्णय की आलोचना की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०६, २०१९ ११:४४ Asia/Kolkata
  • अब एअर डंडिया में लगेगा

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने एअर इंडिया के निर्णय की आलोचना की है।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एअर इंडिया द्वारा जारी की गयी एक एडवाइज़री पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि देशभक्ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा है।

एअर इंडिया ने एक एडवाइज़री जारी की है जिसके अंतर्गत क्रू मेंबर्स को अब हर विमान की उद्घोषणा के अंत में पूरे जोश के साथ" जय हिंद" कहना होगा जिसकी जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि जब आम चुनाव होने वाले हैं ऐसे में देशभक्ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा है। MM