ईरान के खेत उपग्रह निगरानी की छत्रछाया में आएंगे
-
ईरान के कृषि मंत्रालय के मंत्री ग़ुलामरज़ा नूरी क़ज़लजे
पार्स-टुडे- ईरान के कृषि मंत्री ने देश के खेतों की उपग्रह निगरानी की जानकारी दी।
पार्सटुडे के अनुसार बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में ग़ुलामरज़ा नूरी क़ज़लजे ने कहा कि ईरान के खेतों की निगरानी उपग्रह के माध्यम से की जाएगी और फसलों से संबंधित जानकारी सीधे किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कृषि क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकियों के उपयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि खेतों की निगरानी फसल-दर-फसल की जाती है और हर खेत का हरा क्षेत्र और बोई गई भूमि का विवरण एक समग्र निगरानी प्रणाली में उपलब्ध होगा। इन डेटा का उपयोग कृषि क्षेत्र की बेहतर योजना और प्रबंधन के लिए किया जा सकेगा।
कृषि मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि नवीन तकनीकों, विशेषकर उपग्रह निगरानी के उपयोग से संसाधनों का प्रबंधन, बोआई का पैटर्न निर्धारित करना और कृषि उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। mm