पाकिस्तान में जासूसी के आरोपी भारतीय नागरिक तक राजनयिक पहुंच संभव हुई
पाकिस्तान ने कहा है कि वह जासूसी के आरोपी भारतीय नागरिक कुलभूषण यादव तक राजनयिक पहुंच देने पर तैयार है।
पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक, सोमवार को कुलभूषण यादव से मुलाक़ात कर रहे हैं।
मुहम्मद फैसल ने कहा है कि कुलभूषण यादव तक राजनयिक पहुंच का फैसला, वियना कन्वेशंन के अंतर्गत और हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत के आदेश के आधार पर किया गया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार पहले यह बता चुके हैं कि पाकिस्तान की शर्तों' को जांचा और परखा जा रहा है और कूटनीतिक स्तर पर इस विषय पर पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने शर्तों के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।
भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में मृत्युदंड सुनाया गया है। भारत का कहना है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया था जहां वह नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद व्यापारिक उद्देश्य से गया था। भारत ने कुलभूषण के लिए हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायलय का दरवाज़ा खटखटाया था और गत जुलाई को अदालत ने कुलभूषण यादव तक राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराने का फैसला सुनाया था। (Q.A.)