दिल्ली के पूर्वोत्तरी क्षेत्रों में हिंसा जारी, 13 हताहत, 186 घायल
(last modified Tue, 25 Feb 2020 18:27:53 GMT )
Feb २५, २०२० २३:५७ Asia/Kolkata
  • दिल्ली के पूर्वोत्तरी क्षेत्रों में हिंसा जारी, 13 हताहत, 186 घायल

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में हताहत होने वालों की संख्या 13 हो गयी जबकि 56 पुलिसकर्मी सहित 186 लोगों के घायल होने की सूचना है।

भारतीय न्यूज़ एजेन्सी एएनआई के अनुसार तनाव को देखते हुए पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अलग-अलग थानों में 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन पर हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं लगाई गई हैं। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफ़राबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, बाबरपुर, कर्दमपुरी, सुदामापुरी, घोंडा चौक, करावल नगर, मुस्तफ़ाबाद, चांदबाग, नूरे इलाही, भजनपुरा, गोकुलपुरी में तनाव है।

मौजपुर स्टेशन के पास दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव किया। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें शांत कराया। करावल नगर में मुख्य सड़क पर दुकानों और मकानों में आग लगा दी गई। उनमें लूटपाट भी की गई। नूरे इलाही क्षेत्र में भी फ़ायरिंग हुई। गोकुलपुरी में एक धार्मिक स्थल पर आग लगा दी। आसपास के घरों में तोड़फोड़ की गई। पथराव के साथ फ़ायरिंग हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए।

घोंडा चौक पर मिनी बस, बाइक समेत अन्य वाहनों में आग लगा दी गई। दूसरी ओर चांदबाग पुलिस थाने के पास शाम को दो पक्षों के लोग जमा हो गए। दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करते हुए पेट्रोल बम से भी हमला किया। (AK)