भारतीय अख़बारों और चैनलों में आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई के किस बयान पर हुई चर्चा?
(last modified Thu, 04 Jun 2020 07:23:46 GMT )
Jun ०४, २०२० १२:५३ Asia/Kolkata
  • भारतीय अख़बारों और चैनलों में आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई के किस बयान पर हुई चर्चा?

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार 3 मई को स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी की बरसी के अवसर पर ईरान के राष्ट्रीय टेलिविज़न से प्रसारित होने वाले अपने संबोधन में अमरीका में हालिया दिनों में घटने वाली घटनाओं का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा अपने भाषण में कहा था कि अमेरिका में घटने वाली हालिया घटनाओं ने उन वास्तविकताओं को उजागर कर दिया जिन्हें अबतक छिपाया गया था। इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता का यह बयान जहां पूरी दुनिया में सुर्ख़ियां बटोरा रहा है वहीं भारतीय मीडिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ

भारत का अंग्रेज़ी भाषा का सबसे प्रसिद्ध समाचार पत्र द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के भाषण के कुछ भागों को प्रकाशित करते हुए लिखा है कि, आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने अश्वेत अमेरिकी नागरिक जार्ज फ़्लोइड की हत्या और वॉशिंग्टन की मानवाधिकार को लेकर दोग़ली और भ्रमक नीतियों की आलोचना की है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि, इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने कहा है कि, अमेरिकी सैनिक दिन के उजाले में लोगों की हत्या करते हैं और उसके बावजूद वह मानवाधिकारों की रक्षा का दावा करता है और हत्या पर माफ़ी भी नहीं मांगता है।

भारतीय समाचार पत्र रिपब्लिक वर्ल्ड ने भी इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता द्वारा इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी की बरसी पर दिए गए भाषण का उल्लेख करते हुए लिखा है कि, ईरान के सर्वोच्च नेता ने जार्ज फ़्लोइड की हत्या के तरीक़े और उसके अंतिम शब्दों की ओर इशारा किया, जिसमें जॉर्ज को यह कहते सुना गया था कि, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं, कहा,  अमेरिका में घटने वाली यह कोई नई घटना नहीं है, यही अमेरिका का असली चेहरा है और यही वह काम है जिसे अमेरिका ने दुनिया के अलग-अलग कोनों में अंजाम दिया है। समाचार चैनल न्यूज़-18 ने अपनी रिपोर्ट में आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई की भाषण पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि, ईरान के सर्वोच्च नेता ने जॉर्ज फ़्लोइड की हत्या के बारे में कहा है कि, यह अमेरिकी सरकार का असली चेहरा है और इस घटना के बाद अमेरिकी अधिकारी पूरी दुनिया में अपमानित हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार को देश के राष्ट्रीय टीवी चैनल से इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी की बरसी के अवसर पर दिए अपने भाषण के ज़रिए राष्ट्र को संबोधित किया था। उन्होंने अपने भाषण में हाल ही में अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक की पुलिस द्वारा की गई निर्मम हत्या की निंदा करते हुए कहा था कि, इस घटना ने अमेरिका के चेहरे से नक़ाब हटा दी है। आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा था कि, अमेरिका में घटने वाली वर्तमान घटनाओं ने इस देश की उन वास्तविकताओं को उजागर कर दिया है जिन्हें अबतक छिपाया जा रहा था। (RZ) ज फ्लोेनेई की भाषण पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि, ईरान के सर्वोच्च नेता ने जॉर्ज फ्लोिया के अलग-अलग को

 

टैग्स