रस्सी जल गई मगर बल नहीं गए, पोम्पियो का ईरान के विरुद्ध अत्यधिक दबाव की नीति को जारी रखने पर बल
(last modified Mon, 21 Jun 2021 16:42:05 GMT )
Jun २१, २०२१ २२:१२ Asia/Kolkata
  • रस्सी जल गई मगर बल नहीं गए, पोम्पियो का ईरान के विरुद्ध अत्यधिक दबाव की नीति को जारी रखने पर बल

अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री ने इस देश के वर्तमाना राष्ट्रपति से कहा है कि वे ईरान के विरुद्ध ट्रम्प की विफल हो चुकी अत्यधिक दबाव की नीति को ही आगे बढ़ाते रहें।

माइक पोम्पियो ने फ़ाक्स न्यूज़ से बात करते हुए दावा किया है कि बाइडेन सरकार के लिए हमने बहुत से हथकण्डे छोड़ दिये हैं जिनमें ईरान के विरुद्ध आर्थिक प्रतिबंध शामिल है।

उन्होंने कहा कि हमने ईरान के विरुद्ध फ़ार्स की खाड़ी के अपने मित्र देशों और इस्राईल के साथ मिलकर एक गठबंधन भी तैयार किया था।

अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री ने ईरान के बारे में अपने आरोप को दोहराते हुए दावा किया कि तुम यूरेनियम संवर्धन के साक्षी बन सकते हो जिसके माध्यम से ईरान, अमरीका पर दबाव बनाना चाहता है।पोम्पियो के अनुसार इस माध्यम से वह वार्ता की मेज़ पर अधिक विशिष्टताएं हासिल करना चाहता है।

अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री ने दावा किया कि यह वह सरकार नहीं है जिसके साथ हम सहयोग करें बल्कि हमें ईरान के विरुद्ध दबाव की नीति को ही आगे बढाना चाहिए ताकि ईरान को, उसके व्यवहार को बदलने पर विवश किया जा सके।

पोम्पियो की ओर से यह दावा इस हालत में किया गया है कि जब अमरीका के राष्ट्रीय सलाहकार सेलिवान ने ईरान की ओर से परमाणु हथियारों की प्राप्ति के प्रयास का निराधार दावा करते हुए कहा है कि ट्रम्प की सरकार ने ईरान को परमाणु शस्त्रों की प्राप्ति से बहुत निकट कर दिया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स