Jul ०१, २०२१ १६:०२ Asia/Kolkata
  • सालाना 590 मिलियन टन खनिज उत्पाद देश की खदानों से निकाले जाते हैं, रूहानी

ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि हम सालाना देश की खदानों से 590 मिलियन टन खनिज उत्पाद निकालते हैं, जिससे युवाओं को रोज़गार के बड़े अवसर प्राप्त होते हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुवार को ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने उद्योग, खान और व्यापार मंत्रालय की राष्ट्रीय परियोजनाओं के एक उद्घाटन समारोह में कहाः आज जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया है, वह उद्योग और खदानों से संबंधित हैं।

राष्ट्रपति रूहानी का कहना था कि खदानों और खनन उद्योग के क्षेत्र में रोज़गार सृजन, आय सृजन और घरेलू ज़रूरतों को पूरा करने के साथ-साथ निर्यात का बड़ा काम देश में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश इस्पात के क्षेत्र में, आत्मनिर्भर हो चुका है और हम घरेलू ज़रूरतों को पूरा करने के साथ ही निर्यात भी कर रहे हैं।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि उनके 8 वर्षीय शासनकाल में खनन और खनन उद्योग में अच्छा विकास हुआ है।

उनका कहना था कि युवाओं के रोज़गार के लिए खनन क्षेत्र एक बड़ा स्रोत है, जिससे विभिन्न प्रकार से लाभ उठाया जा सकता है। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स