Jul १५, २०२१ १७:२९ Asia/Kolkata
  • आर्थिक युद्ध के हालात में भी पैदावार की रफ़्तार तेज़ी से जारी रहीः रूहानी

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि कोरोना महामारी और आर्थिक युद्ध के दौरान भी देश में उत्पादन की रफ़्तार रुकने नहीं पाई।

डाक्टर हसन रूहानी ने गुरुवार को कुछ राष्ट्रीय परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में, जो वीडियो कांफ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुआ, कहा कि प्रतिबंधों जैसे कठिन हालात, आर्थिक युद्ध और कोरोना के दौर में भी देश में पैदावार की गति रुकने नहीं पाई बल्कि वह निर्बाध बढ़ती रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन, रेल, वायु, समुद्र और बंदरगाह विशेषकर ट्रांज़िट के क्षेत्र में महान काम अंजाम दिये गए।

ईरान के राष्ट्रपति डाॅक्टर रूहानी ने इसी तरह हुरमुज़गान प्रांत की शहीद रजाई बंदरगाह पर एक परियोजना के उद्घाटन समारोह में कहा कि आधुनिक उपकरणों द्वारा जेट्टियों पर सफ़ाई-सुथराई और कीचड़ हटाने का काम किया गया ताकि जहाज़ों पर माल लादने और उनसे माल उतारने में सरलता आए। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने गुरुवार को वीडियो कांफ़्रेंसिंग के माध्यम से सड़क और परिवहन तथा युवा खेल मंत्रालय की अनेक राष्ट्रीय परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स