Aug ०१, २०२१ १२:४१ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति रूहानी ने अपनी कैबिनेट की आख़िरी मीटिंग में कही अपने दिल की बात

ईरानी राष्ट्रपति का कहना है कि हमने राष्ट्रीय एकता की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक की बाज़ी लगा दी थी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रविवार को अपनी कैबिनेट की आख़िरी बैठक में ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहाः हालिया वर्षों के दौरान हमने जो कुछ भी लोगों से कहा है वह सचा था, और जो कुछ भी सच्चाई थी हमने वह लोगों तक पहुंचा दी।

राष्ट्रपति रूहानी का कहना था कि यह सही है कि हमने पूरी सच्चाई लोगों को नहीं बताई है, क्योंकि मेरा मानना है कि हर चीज़ आम लोगों को नहीं बताई जा सकती, और एक बड़ा लक्ष्य जिसे हमें हासिल करना है, वह है राष्ट्रीय एकता, हमें डर था कि कहीं इस क़ीमती मोती को नुक़सान नहीं पहुंच जाए।

उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात की अच्छी तरह से जानकारी है कि मेरी सरकार के पहले चार साल और दूसरे चार साल एक समान नहीं थे। पहले चार वर्षों में परिस्थितियां अच्छी थीं, लेकिन दूसरा चरण थोड़ा अलग था।

राष्ट्रपति रूहानी का कहना था कि पहले चरण में विश्व की बड़ी शक्तियों के साथ हमारी बातचीत चल रही थी और हमें अपने ऊपर पूरा भरोसा था कि हमारा सामना विश्व शक्तियों से है।

फ़्रंट लाइन पर हमारे योग्य और सक्षम राजनयिकों ने बहुत ही संवेदनशील क्षणों में सफलता प्राप्त की। msm

टैग्स