Jul २२, २०२१ ०८:३१ Asia/Kolkata
  • ईरान और तुर्की ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर बल दिया

ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर बल दिया।

राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने अपने तुर्क समकक्ष के साथ टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि ईरान और तुर्की क्षेत्र और इस्लामी जगत की दो बड़ी शक्तियां हैं और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को अपने तुर्क समकक्ष के साथ टेलीफोनी वार्ता में उन्हें, तुर्की सरकार और तुर्की के लोगों को ईदुल अज़्हा की मुबारकबाद दी और कहा कि बड़ी अच्छी बात है कि आज आर्थिक और राजनीतिक सहित दूसरे क्षेत्रों में दोनों पड़ोसी देशों के मध्य संबंध स्थापित हैं।

उन्होंने ईरान और तुर्की को क्षेत्र और इस्लामी जगत का दो महत्वपूर्ण देश बताया और कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है और दोनों एक दूसरे से सहयोग करके इस विषय में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

राष्ट्रपति ने इसी प्रकार इस टेलीफोनी वार्ता में दोनों देशों के मध्य सहयोग जारी रहने और द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तृत व प्रगाढ़ बनाये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस्लामी जगत को जिन समस्याओं का सामना है उनके प्रति ईरान और तुर्की ज़िम्मेदार हैं और दोनों एक दूसरे से सहयोग कर रहे हैं और यह स्थिति वार्ता के माध्यम से क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में सहायता कर रही है।

तुर्की के राष्ट्रपति ने भी इस टेलीफोनी वार्ता में ईरानी सरकार और जनता को ईदे क़ुरबान की मुबारकबाद दी और कहा कि दोनों देशों के संबंध विस्तार की दिशा में अग्रसर हैं और भविष्य में दोनों देशों के मध्य सहयोग के जारी रहने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि तुर्की और ईरान क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों के संबंध में समान दृष्टिकोण रखते हैं।

इसी प्रकार तुर्की के राष्ट्रपति ने संबंधों को विस्तृत करने और प्रगाढ़ बनाये जाने हेतु ईरानी राष्ट्रपति के गत आठ वर्षों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में दोनों देशों के मध्य संबंधों को बेहतर बनाये जाने और सहयोग की प्रक्रिया के जारी रहने पर बल दिया। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स