अफ़ग़ानिस्तान को ईरान ने दिया आश्वासन, शांति की स्थापना और रक्तपात रोकने में मदद करने को तैयार
(last modified Sat, 07 Aug 2021 04:17:22 GMT )
Aug ०७, २०२१ ०९:४७ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान को ईरान ने दिया आश्वासन, शांति की स्थापना और रक्तपात रोकने में मदद करने को तैयार

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र के देशों के हाथों ही क्षेत्र की शांति और सुरक्षा की रक्षा होनी चाहिए।

डाक्टर सैयद इब्राहीम रईसी ने अफ़ग़ान राष्ट्रपति से मुलाक़ात में कहा कि ईरान, अफ़ग़ानिस्तान में शांति की स्थापना और रक्तपात रोकने के लिए अपनी पूरी क्षमता का प्रयोग करने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रो के बीच आस्था, सभ्यता और मूलभूत तरीक़े से गहरे सांस्कृतिक संबंध हैं और तेहरान, अफ़ग़ान जनता के लिए शांति, प्रतिष्ठा, कल्याण और विकास का इच्छुक है और तेहरान ने अफ़ग़ान जनता की सहायता और समर्थन से संबंधित अपनी कभी किसी कोशिश से संकोच नहीं किया और भविष्य में भी ईरान की यह नीति जारी रहेगी।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने अफ़ग़ानिस्तान में अशांति और तनाव की वजह विदेशियों का हस्तक्षेप क़रार दिया और कहा कि इस बात का विश्वास है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की संख्या में कमी के बावजूद विभिन्न मार्गों से इन आतंकवादी सैनिकों की मतभेद को हवा देने की कोशिश जारी रहेगी इसीलिए कि उनके हित ही अशांति में निहित हैं।

ईरान के राष्ट्रपति ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थिरता की प्रक्रिया में काबुल सरकार के साथ ईरान सरकार के सहयोग के महत्व पर बल दिया और कहा कि ईरान भरपूर सहयोग करने के लिए तैयार है ताकि अफ़ग़ानिस्तान में स्थाई शांति स्थापित हो सके और इस देश की जनता को दुखों और समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

इस मुलाक़ात में अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने भी ईरान के राष्ट्रपति को बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि तेहरान और काबुल के संबंधों में नये अध्याय खुलेंगे और यह कि अफ़ग़ानिस्तान समस्त क्षेत्रो में ईरान के साथ सहयोग के विस्तार का इच्छुक है।

दूसरी ओर ईरान के संसद सभापति ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाक़ात में इस देश में शांति की स्थापना और राजनैतिक गुटों के बीच वार्ता पर बल दिया।

मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने कहा कि ईरान की नीति क्षेत्र में शांति और स्थिरता की स्थापना है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स