परमाणु वार्ता मेंं हम सारे प्रतिबंध हटवाने के लिए अडिग हैंः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i106036-परमाणु_वार्ता_मेंं_हम_सारे_प्रतिबंध_हटवाने_के_लिए_अडिग_हैंः_रईसी
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि परमाणु वार्ता में ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध लगे सारे प्रतिबंधों को हटवाने के बारे में हम बहुत गंभीर हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १६, २०२१ १७:४१ Asia/Kolkata
  • परमाणु वार्ता मेंं हम सारे प्रतिबंध हटवाने के लिए अडिग हैंः रईसी

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि परमाणु वार्ता में ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध लगे सारे प्रतिबंधों को हटवाने के बारे में हम बहुत गंभीर हैं।

सैयद इब्राहीम रईसी ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन के साथ टेलिफोनी वार्ता में यह बात कही है।

इस वार्ता में ईरान के राष्ट्रपति ने रूस के साथ व्यापारिक और आर्थिक संबन्धों में विस्तार की बात की।  इब्राहीम रईसी ने कहा कि हम दीर्धकालीन सहयोग को अन्तिम रूप देने के लिए तैयार हैं ताकि दोनो देशों के बीच सहयोग और सहकारिता में तेज़ी आए।

ईरान के राष्ट्रपति का कहना था कि एक ध्नुवीकरण से मुक़ाबले और बहुध्रुवीकरण को लागू करने में हमारे दृष्टिकोण समान हैं।  इब्राहीम रईसी ने क्षेत्रीय विषयों में द्विपक्षीय सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सीरिया में विदेशी उपस्थिति को हम सीरिया की सरकार और वहां की जनता की इच्छा के विरुद्ध मानते हुए इसे ग़ैर क़ानूनी समझते है।  उनका कहना था कि यह सीरिया की शांति एवं स्थिरता के लिए ख़तरनाक है।

पुतीन के साथ वार्ता में ईरान के राष्ट्रपति ने अफ़ग़ानिस्तान के परिवर्तनों के बारे में कहा कि इस देश में दाइश की उपस्थिति स्वयं अफ़ग़ानिस्तान और क्षेत्र के लिए ख़तरनाक है।  वहां पर व्यापक सरकार के गठन से शांति एवं सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सकता है।

इस टेलिफोनी वार्ता में रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने कहा कि माॅस्को, तेहरान के साथ दीर्धकालीन सहयोग के प्रस्ताव का स्वागत करता है।  उन्होंने कहा कि हम इसके यथाशीघ्र लागू होने की प्रतीक्षा में हैं।  पुतीन ने सीरिया के संदर्भ में कहा कि हमने संयुक्त प्रयासों से सीरिया की संप्रभुता की रक्षा की और वहां से आतंकियों के केन्द्र को ध्वस्त कर दिया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए