अमीरकबीर विश्वविद्यालय: दुनिया भर के प्रतिभाशाली छात्रों का एक सेन्टर
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i141576-अमीरकबीर_विश्वविद्यालय_दुनिया_भर_के_प्रतिभाशाली_छात्रों_का_एक_सेन्टर
पार्स टुडे - ईरान का अमीरकबीर इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी आज न केवल ईरानी इंजीनियरों का घर है, बल्कि दुनिया भर के 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच भी है। इस विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक और सांस्कृतिक पुल बनाकर, ईरान के दिल में ज्ञान, विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए एक गतिशील वातावरण तैयार किया है।
(last modified 2025-12-11T12:45:59+00:00 )
Dec १०, २०२५ १५:०० Asia/Kolkata
  • अमीरकबीर विश्वविद्यालय: दुनिया भर के प्रतिभाशाली छात्रों का एक सेन्टर
    अमीरकबीर विश्वविद्यालय: दुनिया भर के प्रतिभाशाली छात्रों का एक सेन्टर

पार्स टुडे - ईरान का अमीरकबीर इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी आज न केवल ईरानी इंजीनियरों का घर है, बल्कि दुनिया भर के 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच भी है। इस विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक और सांस्कृतिक पुल बनाकर, ईरान के दिल में ज्ञान, विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए एक गतिशील वातावरण तैयार किया है।

ईरान के तकनीकी विश्वविद्यालयों की जननी के रूप में, अमीरकबीर इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी की स्थापना 1956 में तेहरान पॉलिटेक्निक के नाम से हुई थी। पार्स टुडे के अनुसार, तेहरान शहर में स्थापित होने वाला यह ईरान का पहला उच्च शिक्षण संस्थान था, जिसने अपना मिशन व्यावहारिक इंजीनियरिंग शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान की मजबूत नींव पर रखा।

 

छह दशकों से अधिक के सफर में, यह विश्वविद्यालय नवीनतम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है और इसका नाम ईरान के औद्योगिक विकास से जुड़ा हुआ है। इस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों में कई प्रसिद्ध हस्तियाँ शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में ईरान के ज्ञान और उद्योग की सीमाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज, अमीरकबीर इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी न केवल अपने पिछले गौरव के शिखर पर विराजमान है, बल्कि आगे की ओर देखते हुए और आधुनिक दुनिया की जरूरतों को समझते हुए, वैश्वीकरण को अपने शैक्षणिक जीवन के एक नए अध्याय के रूप में खोला है।

 

वैश्वीकरण की ओर मजबूत कदम

 

अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक आदान-प्रदान के महत्व को समझते हुए, अमीरकबीर इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी ने कई वर्षों पहले ही अंतर्राष्ट्रीयकरण की नीति को अपनी प्राथमिकता बना लिया था। यह दृष्टिकोण केवल अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक और शिक्षण संबंधी संपर्कों का एक व्यापक नेटवर्क शामिल है।

 

अमीरकबीर इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अब्बास सरोश के अनुसार, विश्वविद्यालय में विभिन्न देशों के लगभग 500 गैर-ईरानी छात्र पढ़ रहे हैं, जो सांस्कृतिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए एक मूल्यवान अवसर प्रदान करता है।

इसी संबंध में, विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग के महानिदेशक ने उत्कृष्ट रैंकिंग वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा: "विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की संख्या और राष्ट्रीय विविधता के महत्व को देखते हुए, हम अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि उत्कृष्ट अंतर्राष्ट्रीय छात्र, जो विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान उत्कृष्ट रैंकिंग प्राप्त कर सकें, उनके लिए आगामी सेमेस्टर में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।"

अमीरकबीर विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय छात्र

 

विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के अनुसार, वर्तमान में इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, सीरिया, लेबनान, यमन, बहरीन, ट्यूनीशिया, चीन, फिलिस्तीन, सेनेगल, ओमान, केन्या और नाइजीरिया सहित 15 देशों के छात्र अमीरकबीर इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी के क्लासिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में अध्ययनरत हैं।

अंग्रेजी-माध्यम के पाठ्यक्रमों की पेशकश इस रणनीति की एक मुख्य आधारशिला है। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय, विशेष रूप से स्नातकोत्तर स्तर पर, अंतरराष्ट्रीय भाषा में कई विषयों का शिक्षण करते हैं। इसने दुनिया भर के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एक गुणवत्तापूर्ण और साथ ही किफायती वातावरण में अध्ययन करने का द्वार खोल दिया है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग जैसे विषय अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए सबसे आकर्षक विकल्पों में से हैं।

 

इन छात्रों के जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए, अमीरकबीर विश्वविद्यालय ने विशेष सेवाएं प्रदान की हैं। सुसज्जित छात्रावासों से लेकर प्रशासनिक सहायता और दैनिक मामलों में मार्गदर्शन तक, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय छात्र निश्चिंत होकर अपने शैक्षणिक और शोध लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

अमीरकबीर विश्वविद्यालय के चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का सम्मान

 

शैक्षिक सहयोग: ज्ञान की सीमाओं की ओर एक पुल

 

अमीरकबीर इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी का अंतर्राष्ट्रीयकरण केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है। विश्व के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक केंद्रों के साथ शोध सहयोग, अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय नेटवर्क में सदस्यता, और संयुक्त वैज्ञानिक परियोजनाओं में भागीदारी वैश्विक स्तर पर इस विश्वविद्यालय की गतिविधियों का एक अन्य हिस्सा है। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और शोधकर्ता नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेते हैं और अपने विदेशी समकक्षों की मेजबानी करते हैं।

 

भविष्य की दृष्टि: वैश्विक स्तर का एक विश्वविद्यालय

 

अपने शानदार अतीत के इतिहास और भविष्य के लिए दृढ़ संकल्प पर भरोसा करते हुए, अमीरकबीर इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी एक अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक केंद्र बनने के मार्ग पर आत्मविश्वास से आगे बढ़ रही है। अंग्रेजी-माध्यम के पाठ्यक्रमों का विस्तार, अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्तियों की संख्या बढ़ाना, और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए शैक्षणिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना इस विश्वविद्यालय की रोडमैप का केवल एक हिस्सा है।

 

आज, अमीरकबीर इंडस्ट्रियल यूनिवर्सिटी परंपरा और नवाचार के समन्वय का प्रतीक है। एक ऐसा विश्वविद्यालय जिसकी जड़ें ईरानी इंजीनियरिंग शिक्षा के गौरवशाली इतिहास में हैं और जिसकी शाखाएं वैश्विक क्षितिज की ओर फैली हुई हैं। यह विश्वविद्यालय न केवल ईरान के भविष्य के इंजीनियरों के प्रशिक्षण का स्थान है, बल्कि दुनिया के कोने-कोने से आए उन छात्रों का दूसरा घर भी है, जो ज्ञान की खोज और एक बेहतर भविष्य के निर्माण की प्रेरणा लेकर यहाँ एकत्र हुए हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।