पश्चिम को जान लेना चाहिये कि यह अमल का वक़्त हैः विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i106952-पश्चिम_को_जान_लेना_चाहिये_कि_यह_अमल_का_वक़्त_हैः_विदेशमंत्री
विदेमंत्री ने कहा है कि हम सब एक अच्छा समझौता करने के लिए वियना में हैं और पश्चिम को जान लेना
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १०, २०२१ ११:५२ Asia/Kolkata
  • पश्चिम को जान लेना चाहिये कि यह अमल का वक़्त हैः विदेशमंत्री

विदेमंत्री ने कहा है कि हम सब एक अच्छा समझौता करने के लिए वियना में हैं और पश्चिम को जान लेना

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि वियना में वार्ता का उद्देश्य एक अच्छा समझौता करना है और पश्चि को जान लेना चाहिये कि पिछले आठ वर्षों में काफी बातचीत कर ली और उसने ऐसा वादा किया जिस पर अमल नहीं किया किन्तु आज अमल का वक्त है।

विदेशमंत्री ने गत रात्रि इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये अपने संदेश में पश्चिक का आह्वान किया है कि वह अपने वादों पर अमल करे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि हम सब वियना में हैं और एक अच्छा समझौता करने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम में तेज़ी से होने वाली प्रगति के बारे में एक बार फिर पश्चिम की चिंता के बारे में कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है। ईरान के विदेशमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि यद्यपि हम असमंजस में हैं कि पश्चिम प्रतिबंधों को समाप्त करेगा या केवल वह एकपक्षीय रूप से वह अपनी चिंताओं को दूर करने के प्रयास में है।

उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम वार्ता में सद्भावना का परिचय दे तो निश्चित रूप से वार्ता में प्रगति होगी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए