Jan ०२, २०२२ १४:०७ Asia/Kolkata
  • केवल ईरान तक सीमित नहीं हैं शहीद सुलैमानी के चाहने वाले

शहीद क़ासिम सुलैमानी की बरसी मनाने के लिए तुर्की से एक कारवां ईरान के लिए रवाना हो चुका है।

शहीद क़ासिम सुलैमानी के चाहने वालों का एक कारवां, तुर्की के इस्तांबूल नगर से ईरान के शहर किरमान रवाना हुआ है जो शहीद सुलैमानी के मज़ार का दीदार करना चाहता है।

तुर्की से यह कारवां शहीद सुलैमानी के पैतृक स्थल पहुंचकर वहां उनकी बरसी मनाएगा। इस्तांबूल से रवाना होने वाले इस क़ाफले के इन लोगों का नारा है कि हमसब क़ासिम सुलैमानी हैं।  इस कारवां में महिलाएं, पुरुष और युवा सब ही शामिल हैं।

हज़ारों की संख्या में लोग शहीद क़ासिम सुलैमानी की दूसरी बरसी उनके मज़ार पर मनाने के लिए किरमान पहुंच रहे हैं।  इसी बीच तुर्की की राजधानी अंकारा में शहीद क़ासिम सुलैमानी की दूसरी बरसी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।

शहीद क़ासिम सुलैमानी के व्यक्ति के बारे में तुर्की भाषा में एक लाख से अधिक किताबें बांटी जा चुकी हैं।  याद रहे कि 3 जनवरी को शहीद क़ासिम सुलैमानी की दूसरी बरसी मनाई जाएगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स