वियना वार्ता सही मार्ग की ओर अग्रसरः अबुदल्लाहियान
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि वियना में जारी वार्ता का आठवां चरण सही मार्ग पर आगे की ओर बढ़ रहा है।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि पश्चिमी पक्ष अगर गंभीरता का प्रदर्शन करे तो एक अच्छा समझौता हो सकता है।
उन्होंने कहा कि ट्रम्प की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को हम हटवाना चाहते हैं, विशेषकर वे प्रतिबंध जो परमाणु समझौते के विरुद्ध हैं। ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि हम एसी गारेंटी चाहते हैं जिसमें नए प्रतिबंध न लगें और लगे हुए प्रतिबंध हटाए जाएं। उन्होंने कहा कि ईरान का तेल निर्यात और उसकी आय तक तेहरान की पहुंच, इसी गारेंटी में शामिल है।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बताया कि इस समय वियना में जारी वार्ता में अच्छा समझौता तभी संभव है जब पश्चिम, गंभीरता दिखाए। उन्होंने इस्लामी गणतंत्र ईरान और सऊदी अरब के बीच हालिया वार्ता के संबन्ध में बताया कि इस वार्ता में सकारात्मक प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी समय संबन्ध सामान्य करने के लिए तैयार हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए