राष्ट्रपति पहुंचे क़तर, हो सकते हैं कई समझौते
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी सोमवार को क़तर की राजधानी दोहा पहुंचे।
दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ईरान के राष्ट्रपति आज क़तर पहुंचे हैं। इब्राहीम रईसी ने बताया है कि वे पड़ोसी देशों के साथ निकट की सहकारिता के इच्छुक हैं।
उन्होंने बताया कि पड़ोसियों के साथ संबन्ध विस्तार, हमारी सरकार की नीति में सर्वेपरि है। अपनी दो दिवसीय क़तर यात्रा के दौरान ईरान के राष्ट्रपति, गैस निर्यात करने वाले देशों के सम्मेलन में भाग लेने के अतिरिक्त मेज़बान देश के अधिकारियों से अलग-अलग भेंटवार्ताएं करेंगे।
क़तर के शासक के निमंत्रण पर दोहा पहुंचे ईरान के राष्ट्रपति आज तमीम बिन अहमद आले सानी से मुलाक़ात करने जा रहे हैं।उनकी इस यात्रा के दौरान कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।
गैस निर्यात करने वाले देशों के शिखर सम्मेलन में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम, उन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी भेंटवार्ता करेंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए