राष्ट्रपति रईसी ने काबुल धमाके पर जताया दुख
(last modified Wed, 20 Apr 2022 12:15:59 GMT )
Apr २०, २०२२ १७:४५ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति रईसी ने काबुल धमाके पर जताया दुख

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने अफ़ग़ानिस्तान के कई स्कूलों में हुए आतंकवादी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है। राष्ट्रपति ने इन हमलों के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित हज़ारा शिया बहुल इलाक़े में मंगलवार को लड़कों के स्कूलों के सामने एक साथ हुए कई धमाकों में दो दर्जन से अधिक हताहत और घायल हो गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में ऐसे धमाकों के लिए जहां आतंकवादियों को ज़िम्मेदार बताया है वहीं साथ ही उन देशों को भी ज़िम्मेदार बताया कि जिन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा, शांति व स्थिरता के नाम पर ग़ैर ज़िम्मेदाराना रोल अदा किया है। राष्ट्रपति रईसी ने अफ़ग़ान शासन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया, जिसकी बलि अधिकांश पीड़ित निर्दोष बच्चे और छात्र चढ़ रहे हैं।

काबुल में हुए धमाके की फाइल फोटो

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अफ़ग़ानिस्‍तान की राजधानी काबुल में स्कूलों के सामने हुए धमाकों में कम से कम दो दर्जन से ज़्यादा स्कूली बच्चों के हताहत और घायल होने की सूचना है। पश्चिमी काबुल शहर में अब्‍दुल रहीम शहीद हाई स्‍कूल के बाहर कई धमाके हुए हैं। अभी तक किसी गुट ने इन हमलों की ज़िम्‍मेदारी नहीं ली है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक़ अब्‍दुल रहीम शहीद हाई स्‍कूल में ही दो धमाके हुए हैं। अब्‍दुल रहीम शहीद हाई स्‍कूल पश्चिमी काबुल के सबसे चर्चित स्‍कूलों में से है। इस स्‍कूल में पढ़ने वाले सभी बच्‍चे अल्‍पसंख्‍यक हज़ारा शिया समुदाय के थे जो ज़्यादातर आतंकियों के निशाने पर रहते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स