तेलअवीव और हैफ़ा को मिट्टी में मिला देंगेः ईरान
ईरान की थल सेना के कमांडर ने जायोनी शासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जायोनी शासन ने कोई ग़लती की तो इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के आदेश से तेलअवीव और हैफा को मिट्टी में मिला देंगे।
ईरान की सशस्त्र सेना के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल क्यूमर्स हैदरी ने आज सुबह इमाम रज़ा छावनी में कहा कि यह समस्त सैन्य संसाधन इस्लामी क्रांति के दुश्मनों की मूर्खतापूर्ण कार्यवाहियों का जवाब देने के लिए हैं।
उन्होंने ईरानी सेना के ड्रोन शहर की ओर संकेत के साथ कहा कि इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के आदेश से तेलअवीव और हैफा को मिट्टी के ढ़ेर में परिवर्तित कर देंगे।
इसी प्रकार ईरान की थल सेना के कमांडर ने कहा कि जायोनी शासन ने मुसलमानों की भूमि का अतिग्रहण कर रखा है परंतु ये भूमियां आगामी 25 साल से कम की अवधि में इस्लामी जगत को वापस मिल जायेंगी।
ब्रिगेडियर जनरल क्यूमर्स हैदरी ने कहा कि आज ईरान की सशस्त्र सेना के हथियार, संसाधन और उपकरण दुश्मनों की आंखों का कांटा हैं। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि आज थल सेना के हल्के हथियारों का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!