ईरान और वेनेज़ुएला अपने संबंधों को नई ऊचाईयों तक ले जायेंगे
(last modified Mon, 13 Jun 2022 13:49:41 GMT )
Jun १३, २०२२ १९:१९ Asia/Kolkata
  • ईरान और वेनेज़ुएला अपने संबंधों को नई ऊचाईयों तक ले जायेंगे

ईरान और वेनेज़ुएला के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों ने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संबंधों के विस्तार पर ज़ोर दिया है।

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो शुक्रवार को दो दिन की तेहरान की यात्रा पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने और उनके साथ उनके शिष्टमंडल ने ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ातें की।

इस बीच, दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने दोनों देशों के बीच 20 वर्षीय समग्र साझेदारी के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ईसा ज़ारेपूर ने रविवार की रात को वेनेज़ुएला के उपराष्ट्रपति और दूरसंचार मंत्री फ़्रेडी आल्फ़र्ड से मुलाक़ात की। इस अवसर पर ज़ारेपूर का कहना था कि ईरान और वेनेज़ुएला के बीच पिछले 20 वर्षों के दौरान, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी समेत विभिन्न क्षेत्रों में ज़बरदस्त सहयोग रहा है और दोनों देश भविष्य में अपने संबंधो को नई ऊचाईयों तक ले जा सकते हैं।

इस मुलाक़ात में आल्फ़र्ड का कहना था कि कराकास, तेहरान के साथ अपने संबंधों को विशेष महत्व देता है और सभी क्षेत्रों में सहयोग में विस्तार का इच्छुक है। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए