ईरान और क़ज़ाक़िस्तान के बीच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
इस्लामी गणतंत्र ईरान और क़ज़ाक़िस्तान के राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच 9 सहमति पत्रों और सहयोग के दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर हुए।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और क़ज़ाकिस्तान के राष्ट्रपति क़ासिम जूमार्त तोकाएफ़ की मौजूदगी में इन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए । दोनों देशों के बीच सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम के आरंभ में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने संयुक्त बयान पर भी हस्ताक्षर किए।
संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर के बाद दोनों देशों के राष्ट्रपति रविवार की शाम संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस में भाग लिया। इससे पहले दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने अपनी द्वपीक्षय बैठक में द्विपक्षीय और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया था।
क़ज़ाकिस्तान के राष्ट्रपति एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ तेहरान के दौरे पर हैं जिसमें क़ज़ाक़िस्तान के 40 व्यापारी और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
दूसरी ओर इस्लामी गणतंत ईरान के कस्टम विभाग के प्रवक्ता ने दोनों देशों के बीच 29 प्रतिशत व्यापार में वृद्धि की सूचना दी है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के कस्टम विभाग के प्रवक्ता सैयद रूहुल्लाह लतीफ़ी ने कहा कि पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच 26 करोड़ 7 लाख डॉलर की वस्तुओं का आदान प्रदान हुआ है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए