Jul ०७, २०२२ १६:२६ Asia/Kolkata
  • क्षेत्रीय देश शांति और स्थिरता के विस्तार के लिए आपसी संबंधों को दें बढ़ावा: अली शामख़ानी

ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव अर्मेनियाई अधिकारियों से भेंटवार्ता के लिए गुरुवार को इस देश की राजधानी येरेवान पहुंचे।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव अली शमख़ानी गुरुवार को आर्मेनिया की राजधानी येरेवान पहुंचे। आर्मेनिया का दौरा कर रहे अली शमख़ानी ने कहा कि ईरान इस क्षेत्र की भू-राजनीतिक स्थिति को बदलने के किसी भी क़दम का विरोध करता है। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के देशों के बीच सहयोग से क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी और ईरानी सरकार की सैद्धांतिक नीति क्षेत्रीय और पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को विस्तार देना और उसे मज़बूत बनाना है।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी

अली शमख़ानी ने क्षेत्रीय सहयोग के माध्यम से इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करने के प्रयासों पर बल दिया और आशा व्यक्त की कि आर्मेनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच वार्ता से दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय अखंडता और स्थायी शांति की रक्षा होगी। बता दें कि ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी गुरूवार को अर्मेनिया की राजधानी येरेवान पहुंचे हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स