ईरान के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंध वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारकः रईसी
राष्ट्रपति रईसी का कहना है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी द्वारा ईरान विरोधी प्रस्ताव पेश करना, ईरानी राष्ट्र पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से संकट उत्पन्न करने का एक हथकण्डा था।
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां से टेलिफोन पर बात की। इस वार्ता में उन्होंने ईरान के विरुद्ध अमरीका और यूरोपीय देशों की ग़ैर रचनात्मक कार्यवाहियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आईएईए में ईरान विरोधी प्रस्ताव लाकर हमारे राजनैतिक विश्वास पर प्रहार किया गया है।
ईरान के राष्ट्रपति ने विश्व के देशों के साथ ईरान के बढ़ते राजनैतिक एवं आर्थिक सहयोग की ओर संकेत किया। उन्होंने ईरान के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंधों को वैश्विक अर्थव्यवस्था विशेषकर यूरोपीय अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक बताया।
इब्राहीम रईस का कहना था कि युद्ध को नकारते हुए विश्वास बहाली के आधार पर देशों के मतभेदों को समाप्त करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, कूटनीति के माध्यम से यूक्रेन संकट के समाधान के लिए तैयार है।
इस टेलिफोनी वार्ता में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां ने क्षेत्रीय मामलों में ईरान की प्रभावी भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हम भी ईरान की भांति सीरिया के विरुद्ध किसी भी प्रकार की सैन्य कार्यवाही के विरुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि परमाणु वार्ता के किसी नतीजे तक पहुंचने के समय तक फ्रांस, इस बारे मे सहयोग की अपनी भूमिका को जारी रखेग।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए