ईरान में श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है रोज़े आशूर
ईरान में सोमवार 8 अगस्त 2022 को आशूरा मनाया जा रहा है।
सोमवार को सुबह से ही ईरान के सारे शहरों में मजलिसें की जा रही हैं, मातम हो रहा है और जुलूस निकाले जा रहे हैं।
पूरे देश में लोग इमाम हुसैन और उनके साथियों के बलिदान को याद करते हुए शोकसभाएं आयोजित कर रहे हैं। ईरान में मस्जिदो, इमामबाड़ों और अन्य पवित्र स्थलों पर करबला वालों की याद में शोक सभाएं की जा रही हैं।
आज के दिन देश के पवित्र नगरों मशहद और क़ुम में अधिक संख्या में लोग मौजूद हैं। हर ओर काले परचम और अलम दिखाई दे रहे हैं। लोग काले कपड़े पहने हुए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में मातम कर रहे हैं।
वक्ता और कवि करबला के मैदान में इमाम हुसैन और उनके साथियों के बलिदान के बारे में लोगों को बता रहे हैं। साथ ही मातमी जुलूस भी निकाले जा रहे हैं। ईरान के अतिरिक्त विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में इमाम हुसैन की याद मनाई जा रही है।
सोमवार 8 अगस्त 2022 को ईरान में मुहर्म की दसवीं तारीख़ है जबकि आज के दिन इराक़, भारत और पाकिस्तान में मुहर्रम की 9 तारीख़ है जिसको तासूआ भी कहा जाता है।
उल्लेखनीय है कि 10 मुहर्रम सन 61 हिजरी को करबला के मैदान में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके साथियों को भूखा और प्यासा शहीद कर दिया गया था जिसकी याद में पूरी दुनिया में उनका ग़म मनाया जाता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए