इंडोनेशिया को ईरान की बधाई, संबंधों के विस्तार पर बल
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने इंडोनेशिया के स्वतंत्रता दिवस पर इस देश को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि ईरान और इंडोनेशिया के बीच संबंध यथासंभव मज़बूत होंगे।
फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम राईसी ने बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो को बधाई संदेश में ऐतिहासिक संबंधों और साझा हितों को देखते हुए करीबी संबंधों के जारी रहने की उम्मीद जताई। उन्होंने अपने बधाई संदेश में आशा जताई है कि दोनों देशों के बीच एक स्थिर मित्रता बनें और जितना संभव हो सके ईरान और इंडोनेशिया के दो महान राष्ट्रों के बीच संबंध और भी मज़बूत हों।
अपने बधाई संदेश के एक अन्य भाग में ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा मानना है कि दोनों देशों के बीच सहयोग के अनगिनत अवसरों के पाए जाने के कारण आपसी हितों के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों का विस्तार और इसे बनाए रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता, ईरान और इंडोनेशिया के दो महान राष्ट्रों के साथ-साथ इस्लामी दुनिया के बीच संबंधों के विकास में एक नया अध्याय साबित हो सकता है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए