दूसरे देशों में हस्तक्षेप का अमरीकी रेकार्ड बहुत पुराना हैःकनआनी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i115824-दूसरे_देशों_में_हस्तक्षेप_का_अमरीकी_रेकार्ड_बहुत_पुराना_हैःकनआनी
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि स्वतंत्र सरकारों किे विरुद्ध सैन्य हमले और विद्रोह कराने में अमरीका का रेकार्ड रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १९, २०२२ १७:५७ Asia/Kolkata
  • दूसरे देशों में हस्तक्षेप का अमरीकी रेकार्ड बहुत पुराना हैःकनआनी

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि स्वतंत्र सरकारों किे विरुद्ध सैन्य हमले और विद्रोह कराने में अमरीका का रेकार्ड रहा है।

आज ही के दिन अमरीका ने ईरान की तत्कालीन सरकार के विरुद्ध सैन्य विद्रोह करवाया था।

19 अगस्त सन 1953 को शाह की सेना ने अमरीका और ब्रिटेन के सहयोग से ईरान में मुहम्मद मुसद्दिक़ की सरकार का तख़्ता पलट दिया था।  इसके बाद मुहम्मद रज़ा पहलवी के हाथों में सत्ता की बागडोर दे दी गई।  ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी चाक़ी ने इसी संदर्भ में आज शुक्रवार को ट्वीट किया।

अपने ट्वीट में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने लिखा है कि अमरीका की सरकार दुनिया के स्वतंत्र देशों के विरुद्ध सैन्य आक्रमण करने या उनके ख़िलाफ सैन्य विद्रोह कराने में कीर्तिमान रखती है।  उन्होंने लिखा कि ईरान की राष्ट्रीय सरकार के विरुद्ध 19 अगस्त 1953 का विद्रोह, अमरीका के काले इतिहास की एक घटना है।

वे कहते हैं कि क्या अमरीका की सरकार ईरान के संदर्भ में अपनी विफल नीतियों में सुधार करते हुए ईरानी राष्ट्र के अधिकारों का सम्मान करेगी?

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें